प्रसिद्ध यूट्यूबर कॉमेडियन एक्टर आदर्श आनंद का गाना पियर पियर फराक हुआ रिलीज
गाने को गोपालपुर के लोक कलाकार सोनू निगम ने गया।
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)। बिहार भागलपुर के प्रसिद्ध युटयूवर कॉमेडियन और एक्टर आदर्श आनंद का आज एक गाना पियर पियर रिलीज हो गया है। इस गाने में अभिनेता के रूप में भागलपुर के आदर्श आनंद अभिनेत के रूप में अपना अभिनय किया है। गाने को गोपालपुर के लोक कलाकार सोनू निगम ने गया है। वही इस गीत को रोशन कुमार सिंह ने संगीतवध किया है।
यह भी पढ़ें : कुशल युवा कार्यक्रम नए संशोधन एवं प्रारूप के साथ लॉन्च
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान प्रसिद्ध कलाकार आदर्श आनंद ने बताया कि यह गाना पूर्ण रूपेण अश्लील मुक्त है। और समाज में यह अच्छी पहल है, इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए। इस गाने के साथ-साथ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मेरी दो फिल्म भी रिलीज हो रही है। साथ उन्होंने बताया कि जल्द आपको बड़े पर्दे पर महाकाल नगरी फिल्म भी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि भागलपुर के मशहूर यूट्यूबर कलाकार आदर्श आनंद काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह अपनी मेहनत और अपने बलबुते उन्होंने यह अपना यह मुकाम हासिल किया है। उनके इस सफर में उनकी मां और पिताजी का अहम योगदान रहा।
यह भी पढ़ें : कुशल युवा कार्यक्रम नए संशोधन एवं प्रारूप के साथ लॉन्च