कन्नड़ अभिनेत्री बोली वह निर्दोष,सौतेले आईपीएस पिता को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने बेंगलुरु में 6 मार्च को डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को पत्र लिखकर बताया कि वह निर्दोष है। उसे झूठा फसाया गया है।कर्नाटक की सरकार ने अभिनेत्री के सौतेले आईपीएस पिता को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया। जबकि अदालत ने राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों की दलील सुनने के बाद रान्या को जमानत देने से मना कर दिया।

कन्नड़ अभिनेत्री बोली वह निर्दोष,सौतेले आईपीएस पिता को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया

रिपोर्ट विजय कुमार पटेल 

कर्नाटक : बंगलुरु : दुबई से 3 मार्च को कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने उनसे 12.56 करोड़ रुपए मूल्य की तस्करी करके लाई गई सोने की बिस्किट बरामद किया और इसके बाद उनके घर पर भी तलाशी ली गई। अधिकारियों ने बताया कि 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद रान्या के घर से भी बरामद किए गए हैं।

कन्नड़ अभिनेत्री बोली वह निर्दोष,सौतेले आईपीएस पिता को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया

यह भी पढ़ें : कब्जामुक्त कराएं जमीन, दबंगों को सिखाएं सबक : मुख्यमंत्री योगी

राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने अदालत को बताया ‘कि कर्नाटक पुलिस प्रोटोकॉल अधिकारी’का इस्तेमाल,रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी गिरोह के सदस्य कर रहे थे। केंद्रीय एजेंसी ने रान्या की जमानत के विरोध में आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत को बताया कि,आरोपी इस वर्ष जनवरी से 27 बार दुबई की यात्रा कर चुकी है।डीआरआई ने विशेष अदालत से कहा कि अब तक हुई जांच में सोने की तस्करी में प्रयोग की गई कार्य प्रणाली व सुरक्षा से बचने के लिए राज्य पुलिस प्रोटोकॉल अधिकारी का प्रयोग,इसके अलावा सोने की खरीदारी करने के लिए इंडिया से दुबई में धन स्थानांतरित करने के लिए हवाला के जरिए लेनदेन एवं बड़े गिरोह की संलिपिटता की भी जानकारी मिली है। इन दलीलों को सुन लेने के बाद अदालत ने शुक्रवार को रान्या को जमानत देने से मना कर दिया।

कर्नाटक की सरकार ने लिया तगड़ा एक्शन,कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के सौतेले IPS पिता डीजीपी रामचंद्र राव को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा 

इसी के बाद कर्नाटक की सरकार ने तगड़ा एक्शन लेते हुए कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के सौतेले IPS पिता डीजीपी रामचंद्र राव को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आईपीएस राव इस समय कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। डीआरआई के अतिरिक्त प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई भी इस मामले की संयुक्त रुप से जांच कर रही हैं।

डीआरआई पर लगाए गंभीर आरोप रान्या ने कहां कि मुझे थप्पड़ मारे गए मुझे शादे और लिखे हुए कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया

रान्या ने बेंगलुरु में डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोप लगाया,कि ‘आपके अधिकारियों ने मुझे स्वयं को निर्दोष साबित करने की अनुमति नहीं दी और पूर्व में ही लिखे हुए 50 से 60 पन्ने एवं लगभग 40 खाली पन्नों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने पत्र में लिखा कि दुबई से लौटने पर उनके विरुद्ध 14 किलोग्राम से ज्यादा सोना ले जाने का आरोप पूरी तरह से गलत है। झूठा है। मुझे फंसाया जा रहा है।

कन्नड़ अभिनेत्री ने 10 -15 थप्पड़ मारे जाने का दावा किया 

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि हिरासत में लेने के बाद उसको अदालत में पेश करते समय तक उसे 10 से 15 बार थप्पड़ मारे गए हैं।इसके बाद भी मैंने अधिकारियों की तरफ से तैयार किए गए बयान पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।यहां पहले से लिखे हुए 50 से 60 के लगभग और 40 खाली पन्नों पर हस्ताक्षर करने के लिए उसे विवश किया गया।

यह भी पढ़ें : कब्जामुक्त कराएं जमीन, दबंगों को सिखाएं सबक : मुख्यमंत्री योगी