08 बॉक्स 960 नग ऑनरेक्स के साथ 02 आरोपी गिरफ़्तार।

थाना प्रभारी जसों निरीक्षक रोहित यादव द्वारा श्रीमान एसडीओपी महोदय नागौर को अवगत कराकर ग्राम फतेहपुर में रोड पर घेरा बंद कर सिल्वर कलर की फोर्ड फिएस्टा कार क्रमांक एमपी 16( c )6030 वाहन को रोक कर कर चालक से नाम व पता पूछने पर दीपक अहिरवार एवं सहयोगी द्वारा अपना नाम अर्जुन प्रसाद अहिरवार बताया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार मध्य प्रदेश ‌।

पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जसों निरीक्षक रोहित यादव द्वारा की गई कार्यवाही।

घटना का विवरण……..

दिनांक 09/01/2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अमानगंज जिला पन्ना की तरफ से एक कार में कफ सिरप लाई जा रही है।

जिसके त्वरित कार्यवाही की जाने से पकड़ा जा सकता है। जो थाना प्रभारी जसों निरीक्षक रोहित यादव द्वारा श्री एसडीओपी महोदया नागौद को अवगत कराकर ग्राम फतेहपुर में रोड पर घेरा बंदकर सिल्वर कलर की फोर्ड फिएस्टा कार क्रमांक एमपी 16 ( c)6030 वाहन को रोककर चालक से नाम और पता पूछने पर उनका नाम बताया गया।

चालक ने नाम बताया कि दीपक अहिरवार एवं सहयोगी द्वारा अपना नाम अर्जुन प्रसाद अहिरवार बताया जो ग्राम उजरौधा थाना कोठी के रहने वाले पाएं गए हैं।

गाड़ी की डिग्गी चेक करने पर संजीवनी हॉस्पिटल – 7722809216 (अर्जुन भाई ) नाम के लिखे हुए सफेद प्लास्टिक की बोरी से कर 08 नग बॉक्स मिलें।

जिनको चेक करने पर कुल 960 नग कॉडेन फॉस्फेट ट्रिपलॉयडिन हाइड्रोक्लोराइड सिरप ऑनरेक्स सभी 100ml की मिली है। आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – थाना चोरहटा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से पैसे की हार-जीत का खेल खिलाने वाले आरोपियों को किया गिरफ़्तार।