पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर का 100% परीक्षा परिणाम, छात्रों ने रचा सफलता का इतिहास

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में सभी छात्र हुए उत्तीर्ण, टॉपर्स ने बढ़ाया स्कूल का मान

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर का 100% परीक्षा परिणाम, छात्रों ने रचा सफलता का इतिहास
  • हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में सभी छात्र हुए उत्तीर्ण, टॉपर्स ने बढ़ाया स्कूल का मान

रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लखीमपुर खीरी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत, अनुशासन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता। सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में स्कूल के सभी 330 छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100% सफलता दर्ज की है। इस उपलब्धि ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें : ज्येष्ठ मंगल पर तेजवापुर में भव्य संगीतमय सुंदरकांड व हवन यज्ञ, पूर्व मंत्री यासर शाह सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति

बच्चों ने किया कमाल, टीचर्स को भी मिला श्रेय

100% exam results of Pandit Deendayal Upadhyay Saraswati Vidya Mandir, students created success

इस वर्ष हाई स्कूल में 167 और इंटरमीडिएट में 163 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी ने पास होकर इतिहास रच दिया। स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद सिंह चौहान ने सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की लगन और माता-पिता के सहयोग का नतीजा है।

इंटरमीडिएट में तेजस पाण्डेय ने मारी बाज़ी

  • 12वीं कक्षा के परिणामों में तेजस पाण्डेय ने 94.8% अंक पाकर स्कूल टॉप किया।
  • तेजस अवस्थी और आयुष शुक्ल ने संयुक्त रूप से 94.2% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया।
  • हर्षित वर्मा और शुभी मिश्रा ने 91.6% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई।
  • इसके अलावा ओम अंकित मिश्र (90.6%), विराट सिंह (90.4%), आदित्य अग्निहोत्री और आदित्य वर्मा (89.8%) ने भी टॉप लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया।
  • हर्ष वर्मा (89.2%) और कोमल वर्मा (89%) ने भी स्कूल का गौरव बढ़ाया।

हाई स्कूल में तेजस अवस्थी टॉपर, कई छात्रों ने 95% से अधिक अंक पाए

  • 10वीं में तेजस अवस्थी ने 97.4% अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया।
  • भाव्या त्रिपाठी ने 96.4% और अविरल वर्मा ने 95.8% अंकों के साथ क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • अखिल चौरसिया और उत्कर्ष दीक्षित (95.2%), श्लोक वर्मा (95%), यश पुरवार (94.6%) और रुद्रांश गिरी व विद्या प्रकाश गौड़ (94%) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
  • इसके अलावा अंशुमान मिश्रा और अंशुमान श्रीवास्तव (93.8%), अथर्व शुक्ला व सम्राट किशन बाजपेई (93.2%) और श्रेयस (93%) ने टॉप 10 में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

खुशियों से गूंजा विद्यालय परिसर

परीक्षा परिणाम आते ही स्कूल परिसर में उत्सव जैसा माहौल हो गया। सभी बच्चों को मिठाई खिलाई गई और अभिभावकों ने भी अपनी खुशी जाहिर की।

प्रधानाचार्य श्री चौहान ने छात्रों का हौसला बढ़ाया और कहा कि यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयास का प्रमाण है। उन्होंने आगे भी इसी तरह के उत्कृष्ट परिणाम की उम्मीद जताई।

यह भी पढ़ें : ज्येष्ठ मंगल पर तेजवापुर में भव्य संगीतमय सुंदरकांड व हवन यज्ञ, पूर्व मंत्री यासर शाह सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति