₹10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया रीडर, लोकायुक्त की कार्यवाही
अतर सिंह धाकड़ ने 10 जून को ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में इस संबंध में शिकायत की हैं। लोकायुक्त निरीक्षक टीआई कवींद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार को योजना बनाई गई।
₹10,000 की रिश्वत लेते हैं हाथों पकड़ा गया रीडर, लोकायुक्त की कार्यवाही
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : शिवपुरी , मध्य प्रदेश।
जिले की पोहरी तहसील में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां तहसीलदार निशा भारद्वाज के रीडर पुनीत गुप्ता को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने 10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया हैं।
यह कार्यवाही शुक्रवार को तहसील परिसर में की गई है। जानकारी के अनुसार, फरियादी अतर सिंह धाकड़, निवासी रणधीर ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि उसकी ज़मीन बरईपुरा गांव में स्थित है।
जो रणधीर से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर है। इस ज़मीन से लगे हुए नाले पर ओमप्रकाश शाक्य सहित कुछ अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था।
यह भी पढ़ें – शिक्षक भर्ती को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, कोतवाल से हुई तीखी नोंकझोंक
लेकिन रीडर पुनीत गुप्ता ने कार्यवाही की एवज में 10,000 की रिश्वत की मांग कर दी।
अतर सिंह धाकड़ ने 10 जून को ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में इस संबंध में शिकायत की। लोकायुक्त निरीक्षक टीआई कवींद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार को योजना बनाई गई और जैसे ही फरियादी ने ₹10,000 की रकम रीडर पुनीत गुप्ता को दी।
टीम ने उसे तहसील परिषद में रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल लोकायुक्त टीम आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। इसके बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएंगी।
यह भी पढ़ें – पारदर्शी आबकारी नीति से युवाओं को मिला रोजगार: श्रावस्ती में बोले आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल