2 करोड़ 44 लाख रुपए के गबन का आरोपी मंडी परिषद का पूर्व डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार
वरिष्ठ सहायक मनजीत सिंह को पहले ही जेल भेजा जा चुका है
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। मंडी परिषद में 2 करोड़ 44 लाख 37 हजार रुपए के गबन के मामले में निर्माण खंड के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र सिंह को धूमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र सिंह पिछले 2 साल से मुकदमे में वांछित चल रहा था। मूल रूप से फिरोजाबाद के शिकोहाबाद यादव कॉलोनी निवासी रविंद्र को विभागीय सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है।इस मामले में तत्कालीन लेखा एवं संपरीक्षाधिकारी मैकुलाल अब भी फरार है। वरिष्ठ सहायक मनजीत सिंह को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें :- परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत
बता दें कि सितंबर 2023 में मंडी परिषद के सहायक उपनिदेशक प्रशासन कुलभूषण वर्मा की शिकायत पर धूमनगनगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप है कि मंडी परिषद के निर्माण खंड प्रयागराज में 2 करोड़ 44 लाख 37 हजार 327 रूपये का गबन किया गया है। शासन के निर्देश पर कराई गई विभागीय जांच में रविंद्र सिंह, संजीव कुमार गंगवार और मैंकूलाल को दोषी पाया गया। जांच में खुलासा हुआ की 12 जुलाई 2022 तक प्रयागराज निर्माण खंड में कार्यरत रहे वरिष्ठ सहायक मनजीत सिंह ने गबन की रकम अपनी पत्नी और चार करीबियों के बैंक खाते में जमा कराई थी।
यह भी पढ़ें :- परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत
धूमनगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ राय ने बताया की विवेचना में रविंद्र सिंह के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर विधि कार्यवाही की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। विभागीय जांच के बाद रविंद्र सिंह की सेवा पहले ही समाप्त की जा चुकी है।