36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश, 300- 400 ड्रोन का इस्तेमाल, सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान के चार हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन दागे गए। इनमें से एक ड्रोन AD रडार को नष्ट कर दिया गया था। पाकिस्तान ने भारी कैलिबर वाली तोपों और सशस्त्र ड्रोनों का उपयोग करके नियंत्रण रेखा पार गोलीबारी भी की।
36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश , 300 – 400 ड्रोन का इस्तेमाल , सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नई दिल्ली।
सेना पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को हुई फायरिंग को लेकर मीडिया को जानकारी दी। इस संबंध में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया।
यह ड्रोन तुर्की के है। उन्होंने कहा कि 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तान सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पुरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है।
300 से 400 ड्रोन से हमला
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक और नॉन काइनेटिक साधनों का उपयोग करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया।
उन्होंने बताया कि इस तरह के बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि तुर्की अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन हैं।
यह भी पढ़ें – भारत सरकार ने आज बताया, पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात ड्रोन, मिसाइल से भारत में सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की
नागरिक विमान का ढाल के रूप में इस्तेमाल
वहीं, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, ” पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत पर उसके हमले से भारत को हवाई रक्षा प्रतिक्रिया मिलेगी।
यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित अनजान नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है।”
विंग कमांडर ने कहा है कि पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान के चार हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन दागे गए हैं। इनमें से एक ड्रोन AD रडार को नष्ट कर दिया गया था। पाकिस्तान ने भारी कैलिबर वाली तोपों और सशस्त्र ड्रोनों का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी भी की है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा, ” अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय, पाकिस्तान ने यह बेतुका और अपमानजनक दावा किया है कि यह भारतीय सशस्त्र बल है, जो अमृतसर जैसे शहरों को ही अपना निशाना बना रहे हैं।
वह इस तरह की हरकतों में पारंगत है। जैसे कि उनका इतिहास दर्शाता है….. पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाई है कि भारत ने ड्रोन हमले के जरिए नानकम साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाया।
जो की एक और सफेद झूठ है। पाकिस्तान सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के इरादे से स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा है।”
यह भी पढ़ें – युवक के जयमाला के समय पहुंची प्रेमिका की मां और बहनें, किया हंगामा