4 साल से फरार 50,000 का इनामी बदमाश गिरफ़्तार, 12 करोड़ के गबन का आरोप
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि आरोपी प्रकाश झा ने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी को ब्लैकमेल करने की मुझे कंपनी की को अपनी जानकारी भी अन्य जगह मेल की गई थी।
4 साल से फरार 50 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ़्तार, 12 करोड़ के गबन का आरोप
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नोएडा ,नई दिल्ली।
नोएडा के थाना सेक्टर – 63 नोएडा पुलिस ने 12 करोड़ के फ्रॉड में 4 साल से फरार चल रहें 50,000 के इनामी घोषित अपराधी प्रकाश झा को सेक्टर- 62 गोल चक्कर से आज बुधवार को गिरफ़्तार किया हैं।
यह जिस कंपनी में काम करता था, उसके 129 फ्लैट्स फर्जी बोर्ड आफ रेसोलुशन लेटर तैयार कर खुद साइन कर उन रेसोलुशन लेटर्स का पैसा खुद के अकाउंट में लेकर उन लोगों को फर्जी रजिस्ट्री भी करा दी।
इस प्रकार 12 करोड़ की धोखेबाजी की। इसके तीन अन्य साथी पहले ही जेल जा चुके थे। लेकिन प्रकाश झा 4 साल से फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें – “1 इंच भी पीछे नहीं हटें” ऑपरेशन सिंदूर में BSF महिला कर्मियों ने दिखाया दम, पाकिस्तानी चौकियां की नष्ट
12 करोड़ के गबन का आरोप
आरोपी प्रकाश झा एच- 69 सेक्टर- 63 स्थिति कंपनी में एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्य कर रहा था। कंपनी आवासीय फ्लैटों का निर्माण कर विक्रय करती है। आरोपी प्रकाश झा में अपने अन्य साथी नवनीत कौर, गौरव शर्मा, विशाल कटियार के साथ मिलकर कंपनी के फर्जी बोर्ड रेसोलुशन लेटर तैयार कर फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री बिना एसओपी का पालन करके लगभग 12 करोड़ रुपए का गबन किया गया था।
आरोपी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि आरोपी प्रकाश झा ने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी को ब्लैकमेल करने की नियत से कंपनी की गोपनीय जानकारी भी अन्य जगह मेल की गई थी।
इस संबंध में 10 अगस्त 2021 को कंपनी के निदेशक शिकायत के आधार पर मुक़दमा दर्ज़ किया गया था।
सेंट्रल नोएडा की डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि साथी नवनीत कौर, गौरव शर्मा, विशाल कटियार पहले ही जेल जा चुके थे।
प्रकाश झा के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया जा चुका था। आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए ₹50,000 का पुरस्कार घोषित किया गया था। प्रकाश झा अलग-अलग जगह , अलग-अलग आइडेंटी के साथ रहा है। जिसकी जानकारी जुटाई जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें – गुजरात जा रही थी बिहार पुलिस, रतलाम में बड़ा हादसा, दो जवानों की मौत