गोपालगंज: गोलियों की गूंज से दहला इलाका, कुख्यात अपराधी मनीष यादव एनकाउंटर में ढेर
कुख्यात अपराधी मनीष यादव के साथ सुबह पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें कई राउंड गोलियां चलीं
रिपोर्ट : अखिलेश द्विवेदी/Tv9भारत समाचार टीम
गोपालगंज : बिहार । गोपालगंज जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। रामपुर खुर्द गांव के पास कुख्यात अपराधी मनीष यादव के साथ सुबह पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें कई राउंड गोलियां चलीं। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में मनीष यादव मारा गया, जबकि एक एसटीएफ जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई हत्याओं और संगीन अपराधों का आरोपी था मनीष यादव

मनीष यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। हाल ही में हुए पूर्व मुखिया अरविंद यादव की हत्या समेत कई आपराधिक मामलों में उसका नाम शामिल था। उसकी आपराधिक गतिविधियों के चलते बिहार एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस उसकी तलाश में थी। इस एनकाउंटर के बाद गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित खुद सदर अस्पताल पहुंचे और घायल जवान का हाल जाना।
सरेंडर के बजाय पुलिस पर बरसाने लगा गोलियां
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि मनीष यादव किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसी दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसे घेर लिया, लेकिन सरेंडर करने के बजाय मनीष ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें उसे गोली लग गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम, जांच जारी
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना की जांच की जा रही है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की तहकीकात की जा रही है, जांच जारी है।