70 मरीजों की हुई जांच, 26 मरीजों की आँख मिली गड़बड़, निःशुल्क ऑपरेशन के लिए सीतापुर भेजा गया

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति बहराइच द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

रिपोर्ट: संतोष शुक्ला : रुपईडीहा बहराइच। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की बहराइच टीम और सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नानपारा के ग्राम पंचायत बलहा में एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 70 मरीजों की आंखों की जांच की गई और उन्हें दवा व चश्मा वितरित किया गया। वहीं, 26 मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए सीतापुर नेत्र चिकित्सालय भेजा गया।

यह भी पढ़ें : बहराइच कांग्रेस कमेटी के सक्रिय सदस्य दिल्ली रवाना, राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

शिविर का उद्घाटन और आयोजन

70 patients investigated, 26 patients got mess, sent to Sitapur for free operation
फोटो : शिविर में मरीजों की आँख की जांच करते चिकित्सक

शिविर का उद्घाटन श्रीमती विमला देवी मौर्य (पत्नी केशव कुमार मौर्य, जिला सचिव एवं जेल विजिटर, अपराध निरोधक समिति) द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को नेत्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की गई है। शिविर में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें जरूरी दवाएं और चश्मे प्रदान किए।

सीतापुर भेजे गए ऑपरेशन के मरीज

शिविर में आए 26 मरीजों की आंखों की स्थिति को देखते हुए उन्हें सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया। मरीजों को अस्पताल की बस से बलहा गांव से सीतापुर ले जाया गया, जहां उनके रहने-खाने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। ऑपरेशन के बाद उन्हें उसी बस से उनके गांव वापस लाया जाएगा।

मरीजों का सम्मान और विदाई

70 patients investigated, 26 patients got mess, sent to Sitapur for free operationसंस्था के जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह कसौधन, वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर राजेंद्र सिंह उर्फ राजू भैया और नगर पंचायत रूपईडीहा के उपाध्यक्ष इरशाद हुसैन ने ऑपरेशन के लिए जा रहे मरीजों को माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

डॉक्टरों और सहयोगियों की भूमिका

सीतापुर नेत्र चिकित्सालय से आई मेडिकल टीम में डॉक्टर शेखर सिंह, आलोक वर्मा, सविता सिंह, संध्या सिंह, सगुन गुप्ता, नमिता पाल, नसीम गाजी, शहनवाज अहमद सहित अन्य चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा।

ग्राम प्रधान का सहयोग

इस शिविर को सफल बनाने में ग्राम प्रधान मोहम्मद कलीम का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने आयोजन में हर संभव मदद प्रदान की।

यह भी पढ़ें : बहराइच कांग्रेस कमेटी के सक्रिय सदस्य दिल्ली रवाना, राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात