बिहार पुलिस पर शराब तस्करी का आरोप: झारखंड में पकड़ी गई सरकारी गाड़ी… देखें Video

झारखंड पुलिस ने सरकारी वाहन से शराब तस्करी का किया भंडाफोड़

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। बिहार में शराबबंदी के बावजूद, शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में, झारखंड के गोड्डा जिले में एक घटना सामने आई है, जहां बिहार पुलिस के अधिकारियों पर ही शराब तस्करी का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 70 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की, 44 नए चेहरों को मिला मौका

Bihar Police accused of liquor smuggling: Government car caught in Jharkhand ... see Video
फोटो : बिहार में पुलिस नें पकड़ा होली के अवसर पर शराब तस्करी में लिप्त सरकारी गाड़ी

आपको बताते चलें कि होली के दिन, गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के उरकुसिया चेकनाका पर झारखंड पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी (नंबर BR 39 K 3100) को रोका। गाड़ी पर ‘पुलिस’ का बोर्ड लगा था और उसमें तीन लोग सवार थे, जिन्होंने खुद को बिहार उत्पाद विभाग के अधिकारी बताया। जांच के दौरान, गाड़ी से भारी मात्रा में शराब, हथकड़ी और अन्य पुलिस सामग्री बरामद हुई।

 तलाशी लेने की बात पर अधिकारियों ने की मारपीट 

जब चौकीदार राहुल कुमार ने गाड़ी की तलाशी लेनी चाही, तो गाड़ी में सवार अधिकारियों ने उसके साथ मारपीट की। यह देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और अधिकारियों को घेर लिया। स्थिति बिगड़ती देख, आरोपी अधिकारी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस नें की कार्रवाई

Bihar Police accused of liquor smuggling: Government car caught in Jharkhand ... see Videoसूचना मिलने पर पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार मौके पर पहुंचे और गाड़ी को जब्त कर लिया। फिलहाल, फरार अधिकारियों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

शराबबंदी पर सवाल

इस घटना ने बिहार में शराबबंदी की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां खुद उत्पाद विभाग के अधिकारी ही तस्करी में शामिल पाए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि बिहार और झारखंड की सरकारें इस मामले में क्या कार्रवाई करती हैं।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 70 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की, 44 नए चेहरों को मिला मौका