बहराइच की मिहींपुरवा तहसील में बनेंगे सरकारी आवास, राज्यपाल ने दी मंजूरी, प्रथम किश्त 140 लाख रुपये जारी

निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू

गोरखनाथ दूवे : बहराइच। जनपद बहराइच के विकास कार्यों को और गति मिल रही है। अब मिहींपुरवा तहसील (मोतीपुर) में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकारी आवास बनाए जाएंगे। इस परियोजना के लिए राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जिससे सरकारी अधिकारियों को कार्यस्थल के नजदीक ही आवासीय सुविधा मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें : बहराइच की मिहींपुरवा तहसील को मिला अपना भवन, मिलेगा नया बाईपास, नेपाल कनेक्टिविटी होगी मजबूत

पहली किश्त के रूप में 140 लाख रुपये जारी

Government houses will be built in Mihimpurwa tehsil of Bahraich, governor approval, first installment released Rs 140 lakh
फोटो : बहराइच में मिंहीपुरवा तहसील का नया भवन

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जानकारी दी कि 19 मार्च 2025 को इस परियोजना के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।परियोजना की कुल लागत 725.48 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें से पहली किश्त के रूप में 140 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि यह आवासीय भवन निर्माण परियोजना प्रशासकीय एवं वित्तीय मानकों के अनुरूप पूरी की जाएगी और सरकार के निर्देशों के अनुसार धनराशि का सही उपयोग किया जाएगा।

क्या होगा फायदा?

  • सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को तहसील परिसर में ही रहने की सुविधा मिलेगी।  
  • जनता को तहसील से जुड़े कार्यों में तेजी और पारदर्शिता मिलेगी।  
  • मिहींपुरवा तहसील के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। 

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

जिलाधिकारी ने बताया कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। प्रस्ताव को पहले भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है, और निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

जनपद के विकास को मिलेगी नई रफ्तार

Mihimpurwa tehsil of Bahraich gets its building, will get new bypass, Nepal connectivity will be strengtheneबहराइच में विकास योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिहींपुरवा तहसील भवन का लोकार्पण किया था, और अब सरकारी आवासों के निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में सरकारी सुविधाएं और मजबूत होंगी।

यह भी पढ़ें : बहराइच की मिहींपुरवा तहसील को मिला अपना भवन, मिलेगा नया बाईपास, नेपाल कनेक्टिविटी होगी मजबूत