अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर ‘अटल विरासत सम्मेलन’ का आयोजन
भागलपुर में हुआ भव्य कार्यक्रम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज़ हुसैन रहे मुख्य अतिथि
रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘अटल विरासत सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज़ हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: UPPSC RO/ARO परीक्षा की तारीख घोषित, 27 जुलाई को होगी प्रारंभिक परीक्षा
‘अटल विरासत सम्मेलन’ में उमड़ी भीड़

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्वलन से हुई। सैयद शहनवाज़ हुसैन ने वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके महान योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, “अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे नायक थे, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और कर्तव्यनिष्ठा से सभी दलों का सम्मान अर्जित किया। उनका विचार और आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।”
वरिष्ठ नेताओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैयद शहनवाज़ हुसैन ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अटल जी के विचारों को आत्मसात करने और उनके सिद्धांतों पर चलने की अपील की।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह ने कहा, “अटल जी केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि एक युगदृष्टा थे। उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।”
कार्यक्रम में उमड़ा जोश और उत्साह
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला। सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
अंत में, सभी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें: UPPSC RO/ARO परीक्षा की तारीख घोषित, 27 जुलाई को होगी प्रारंभिक परीक्षा