खीरी पुलिस की बड़ी कामयाबी: 25 हजार के इनामी मोनू उर्फ शफीक गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार
थाना हैदराबाद पुलिस ने दतेली तिराहा से दबोचा वांछित अपराधी, कई संगीन मामलों में था फरार
रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुरखीरी। खीरी जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी मोनू उर्फ शफीक को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी पर पहले से ही कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और वो लंबे समय से फरार चल रहा था।

खीरी जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में 4 अप्रैल 2025 को थाना हैदराबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना गोला पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपी मोनू उर्फ शफीक पुत्र खलील उर्फ नकवी, निवासी ग्राम मुडिया मिश्र, थाना गोला, को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को यह सफलता एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन और एएसपी खीरी के पर्यवेक्षण में मिल सकी। पुलिस के मुताबिक आरोपी मोनू को गोला से खुटार रोड स्थित दतेली तिराहा के पास से दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह काफी समय से फरार चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास
- मुकदमा संख्या 198/2025, धारा 2(b)(XVii)/3, उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट, थाना गोला
- मुकदमा संख्या 496/2024, धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, थाना गोला
इस गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रवीर गौतम थाना प्रभारी हैदराबाद, हेमंत कटियार उप निरीक्षक, कांस्टेबल रवि कुमार पुनीत कुमार, विपिन कुमार शामिल रहे।