बहराइच को मिली 61 नई एम्बुलेंस की सौगात, आपात चिकित्सा सेवा होगी अब और बेहतर… देखें Video

डीएम मोनिका रानी के प्रयास से बहराइच को मिली नई सुविधा, सीएमओ और अधिकारियों ने दिखाई हरी झंडी

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच : यूपी। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब आपात स्थिति में चिकित्सा सुविधा और तेज़ी से पहुंच पाएगी। जिलाधिकारी मोनिका रानी की पहल और शासन की स्वीकृति से जनपद बहराइच को 61 नई एम्बुलेंस मिली हैं। इन एम्बुलेंसों को आज विधिवत पूजा-पाठ के बाद कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें : विधानसभा से लौटे युवाओं को कुलपति ने किया सम्मानित, सौंपे प्रमाण पत्र

Bahraich got 61 new ambulances, emergency medical service will be better now

जिलाधिकारी मोनिका रानी की सक्रियता और प्रयासों के फलस्वरूप राज्य सरकार ने आकांक्षी जनपद बहराइच के लिए 61 नई एम्बुलेंस आवंटित की हैं। आज कलेक्ट्रेट परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंसों को रवाना किया।

इस आयोजन में डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह, एम्बुलेंस सेवा संचालक संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर त्रिपाठी, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Bahraich got 61 new ambulances, emergency medical service will be better nowमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि बहराइच को प्राप्त इन 61 एम्बुलेंसों में से 29 को 102 परियोजना और 32 को 108 सेवा में जोड़ा गया है। इससे अब जिले में 108 एम्बुलेंसों की कुल संख्या 37 और 102 सेवा की एम्बुलेंसों की संख्या 41 हो गई है।

डॉ. कुमार ने यह भी बताया कि नई एम्बुलेंसों के शामिल होने से न केवल प्रतिक्रिया समय में तेजी आएगी, बल्कि रख-रखाव में होने वाली परेशानियों में भी कमी आएगी। इससे आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और कार्यक्षमता में काफी सुधार होगा।

कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि इन नई एम्बुलेंसों से बहराइच जिले में मरीजों को समय से उपचार मिल पाएगा। विशेषकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवा को गति मिलेगी, जिससे यह सुविधा जन-जन तक पहुंच सकेगी।

यह भी पढ़ें : विधानसभा से लौटे युवाओं को कुलपति ने किया सम्मानित, सौंपे प्रमाण पत्र