“एकीकृत बागवानी मिशन से बहराइच के किसान होंगे सशक्त, अब ऑनलाइन करें पंजीकरण”

"फल, फूल, सब्जी और मसाला की खेती करने वाले किसानों के लिए सुनहरा मौका, 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा लाभ"

अतुल त्रिपाठी : बहराइच। यूपी में बहराइच के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने बागवानी को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम है ‘एकीकृत बागवानी मिशन’ (MIDH)। इसके तहत किसान फल, सब्जी, फूल और मसाला फसलों की खेती में सरकारी मदद पा सकेंगे। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि किसान अब खुद ऑनलाइन या जनसेवा केंद्र से पंजीकरण कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UPSC, JEE, NEET, SSC जैसी परीक्षाओं के लिए बहराइच में निशुल्क तैयारी का सुनहरा मौका, आवेदन की अंतिम तारीख 7 मई

"Bahraich farmers will be empowered by integrated horticulture mission, now register online"

प्रदेश सरकार अब किसानों को औद्यानिक (बागवानी) क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसके तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की जगह अब “एकीकृत बागवानी मिशन (MIDH)” को लागू किया जा रहा है। यह योजना किसानों को फल, फूल, सब्जी और मसाला की खेती में तकनीकी सहायता और वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए तैयार की गई है।

जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने जानकारी दी कि इस मिशन में प्रोजेक्ट आधारित कार्यक्रम शामिल किए गए हैं, ताकि किसान अपनी जरूरत और भूमि की स्थिति के अनुसार योजनाओं का चयन कर सकें। हालांकि, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अभी जनपद को कोई लक्ष्य नहीं मिला है, लेकिन तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पंजीकरण की प्रक्रिया हुई आसान

श्री चौधरी ने बताया कि इच्छुक किसान अपना पंजीकरण [www.dbt.uphorticulture.com](http://www.dbt.uphorticulture.com) पर स्वयं, जनसेवा केंद्र या जिला उद्यान कार्यालय की मदद से कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

‘पहले आओ, पहले पाओ’ का नियम लागू

योजना में चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। किसानों को लाभ ‘प्रथम आवक-प्रथम पावक’ यानी जो पहले पंजीकरण करेगा, उसे पहले लाभ मिलेगा। इसलिए समय पर पंजीकरण करना बेहद जरूरी है। पंजीकरण प्रक्रिया अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है।

संपर्क के लिए

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए किसान जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या फिर योजना प्रभारी पंकज वर्मा (मोबाइल नं. 9455108000) से सीधा बात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UPSC, JEE, NEET, SSC जैसी परीक्षाओं के लिए बहराइच में निशुल्क तैयारी का सुनहरा मौका, आवेदन की अंतिम तारीख 7 मई