वेदवती इंटर कॉलेज के होनहार छात्रों ने बढ़ाया विद्यालय और अभिभावकों का मान… देखें Video

हाईस्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह

रिपोर्ट : अशोक कुमार सोनी : कैसरगंज : बहराइच। कैसरगंज के ग्राम पंचायत कुरसंडा स्थित वेदवती इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि अपने माता-पिता का भी मान बढ़ाया। इस उपलब्धि के जश्न में विद्यालय प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : जन सुराज पार्टी ने सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया

Promising students of Vedwati Inter College extended the value of school and parents ... Watch VIDEO
फोटो : सम्मानित होती छात्रा

बहराइच जिले के कैसरगंज के कुरसंडा गांव में स्थित वेदवती इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है। परीक्षा में अच्छे अंक लाकर इन विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Promising students of Vedwati Inter College extended the value of school and parents ... Watch VIDEOविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती अनवर जहां ने मेधावी छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा रुक्मणी वर्मा, अंजलि पाल, रुखसार, शालू शर्मा, संध्या सरोज, ज्योति देवी, शालिनी चौधरी, संध्या वर्मा, विष्णु गुप्ता और अब्दुल्ला ने शानदार अंक अर्जित किए हैं।

प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार वर्मा ने कहा कि इन बच्चों ने कठिन परिश्रम और लगन से विद्यालय और अपने परिवार दोनों का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

समारोह में वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती अनवर जहां के साथ उपप्रधानाचार्य रमेश कुमार पाल, सहायक अध्यापक बिंदेश्वरी प्रसाद, पुनीत सिंह, अजय कुमार और ध्रुव कुमार सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी सफलता की सराहना की।

यह भी पढ़ें : जन सुराज पार्टी ने सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया