भारत-नेपाल सीमा से सटे दौलतपुर ग्राम पंचायत में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 5 अतिक्रमण हटाए गए
गाटा संख्या 238 व 240 की सरकारी भूमि को कराया गया खाली, पुलिस व SSB की मौजूदगी में कार्रवाई
रिपोर्ट: अभिषेक शुक्ला : बहराइच। भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में अतिक्रमण पर सख्ती दिखाते हुए तहसील नानपारा प्रशासन ने सोमवार को ग्राम पंचायत दौलतपुर में अभियान चलाकर 5 अवैध अतिक्रमणों को हटाया। यह अभियान नायब तहसीलदार नवाबगंज के नेतृत्व में, एसएसबी व पुलिस बल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
0 से 10 किमी सीमा क्षेत्र में 227 अतिक्रमण चिन्हित, पहले ही हट चुके हैं 91

उपजिलाधिकारी नानपारा के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा से सटे 0 से 10 किलोमीटर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कुल 227 अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 91 अतिक्रमण पूर्व में हटाए जा चुके हैं। आज की कार्रवाई ग्राम पंचायत दौलतपुर (परगना चर्दा) में केंद्रित रही, जहां गाटा संख्या 238 व 240 में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
प्रशासन ने दिखाई सख्ती, आगे भी चलेगा अभियान
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा और बाकी बचे 131 अतिक्रमणों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि सरकारी जमीन पर कब्जा न करें, वरना विधिक कार्रवाई तय है।