बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को अनोखे अंदाज़ में दी बधाई, पीपल के पत्ते पर बनाई तस्वीर… देखें Video
आईपीएल में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी को मिली खास बधाई, युवाओं को मिला बड़ा संदेश
- वैभव सूर्यवंशी को मधुरेंद्र की अनोखी बधाई, वायरल हुई तस्वीर
- बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर बनाकर दी बधाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुई कलाकृति
रिपोर्ट : अक्षय लाल यादव : मोतीहारी : बिहार। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को बधाई देने के लिए बिहार के जाने-माने सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने एक खास तरीका अपनाया — उन्होंने पीपल के पत्ते पर वैभव की तस्वीर बनाकर उन्हें “बिहारी बाबू बिग कांग्रेट्स” कहा। यह कलाकृति सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

इस ऐतिहासिक क्षण को सेलिब्रेट करते हुए बिहार के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने पीपल के पत्ते पर तीन सेंटीमीटर की बारीक कलाकृति के जरिए वैभव को बधाई दी। पांच घंटे की मेहनत और ब्लेड से की गई इस कला में उन्होंने लिखा – “बिहारी बाबू बिग कांग्रेट्स सूर्यवंशी”।
इस तस्वीर को देशभर के क्रिकेट फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स ने खूब शेयर किया। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर यह आर्ट वायरल हो गई।
प्रेरणा बने वैभव, युवाओं को जागरूक करने की अपील
मधुरेंद्र कुमार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि 14 साल की उम्र में वैभव जैसी उपलब्धि दिखाती है कि सही दिशा में मेहनत और लगन से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है। उन्होंने यह भी चिंता जताई कि आज के युवा गलत संगतों और नशे की ओर जा रहे हैं, जो उनका भविष्य बर्बाद कर सकती है। वैभव जैसे बच्चे उन्हें सही दिशा का उदाहरण दे सकते हैं।
बिहार को वैभव पर गर्व
मधुरेंद्र ने कहा कि वैभव की इस ऐतिहासिक पारी से पूरे बिहार को गर्व है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भविष्य में वैभव सूर्यवंशी भारत का नाम और ऊँचा करेंगे।