बहराइच में डीएम मोनिका रानी का औचक निरीक्षण: सलारगंज आयुष्मान आरोग्य मंदिर के फार्मासिस्ट और इंचार्ज का वेतन रोका
लापरवाही पर सख्त रुख, सफाई और दवा वितरण पर भी दिए सख्त निर्देश
- बहराइच में डीएम मोनिका रानी का औचक निरीक्षण: सलारगंज आयुष्मान आरोग्य मंदिर के फार्मासिस्ट और इंचार्ज का वेतन रोका
- लापरवाही पर सख्त रुख, सफाई और दवा वितरण पर भी दिए सख्त निर्देश
रिपोर्ट: शक्ति सिंह : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के सलारगंज स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) में बुधवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अचानक पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिस पर डीएम ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए फार्मासिस्ट और यूनानी शाखा की इंचार्ज का वेतन रोकने का आदेश दे दिया।
यह भी पढ़ें : शिक्षकों की एकजुट आवाज़: 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कार्यालय पर गरजा जनसैलाब
नहीं ठीक मिला अभिलेखों का रखरखाव वेतन रोका
निरीक्षण के दौरान डीएम को अस्पताल में दवा वितरण से संबंधित पंजिका अनुपस्थित मिली और अभिलेखों का रख-रखाव भी ठीक नहीं पाया गया। इस लापरवाही पर डीएम ने फार्मासिस्ट विजय कुमार वर्मा का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया।

मरीजों से संवाद और सुविधाओं की जांच
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से सीधे बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रसव कक्ष, आपात सेवाएं और पैथोलॉजी की व्यवस्था का भी फिजिकल निरीक्षण किया।
दिए यह निर्देश
- रेबीज, एंटीवेनम और अन्य जरूरी दवाएं हमेशा उपलब्ध रहें।
- साफ-सफाई, पेयजल और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
- रिकॉर्ड और पंजिकाओं का अद्यतन और व्यवस्थित संधारण किया जाए।
डीएम बोलीं लापरवाही बर्दास्त नहीं
डीएम मोनिका रानी ने कहा कि आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी स्वास्थ्यकर्मी समय से अपनी ड्यूटी पर रहें और मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें।
यह भी पढ़ें : शिक्षकों की एकजुट आवाज़: 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कार्यालय पर गरजा जनसैलाब