रिश्तों का कत्ल: शराबी पोते ने दादी की गला रेतकर की हत्या

नशे में धुत पोता बना हैवान, ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ पुलिस के हवाले किया

रिश्तों का कत्ल: शराबी पोते ने दादी की गला रेतकर की हत्या

  • नशे में धुत पोता बना हैवान, ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ पुलिस के हवाले किया

विजय कुमार पटेल : प्रयागराज। यूपी में प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक पोते ने अपनी ही दादी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी युवक नशे में धुत था और वारदात के समय बेकाबू हालत में था। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें : पहलगाम तक भर चुका था पाप का घड़ा: ऑपरेशन सिंदूर पर सेना का निर्णायक संदेश

जानिए क्या है पूरा मामला?

Murder of relationships: Drunken grandson killed grandmother's strangulation
फोटो : मृतका की फाइल फोटो

ददौली गाँव (गंगानगर थाना क्षेत्र) में 80 वर्षीय सरजू देवी रोज की तरह घर में थीं। तभी उनके पोते **केशव विश्वकर्मा** ने शराब के नशे में झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते उसने हद पार कर दी और धारदार हथियार से अपनी दादी की गर्दन रेत दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आरोपी को पकड़ लिया।

ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ा गया आरोपी

Murder of relationships: Drunken grandson killed grandmother's strangulation
फोटो : वृद्धा की हत्या के बाद घटनास्थल पर लगी भीड़ जमा लोग

वारदात के तुरंत बाद ग्रामीणों ने केशव को मौके पर ही काबू में ले लिया और पुलिस को सूचना दी। गंगानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब के नशे की पुष्टि हुई।

पुलिस जांच जारी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की गहन छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

रिश्तों पर लगा खून का धब्बा

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नशा किस हद तक इंसान को हैवान बना सकता है। लोग सदमे में हैं कि एक पोता अपनी दादी को किस तरह मौत के घाट उतार सकता है।

यह भी पढ़ें : पहलगाम तक भर चुका था पाप का घड़ा: ऑपरेशन सिंदूर पर सेना का निर्णायक संदेश