बहराइच में डीएम ने जनता लघु माध्यमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, खण्ड शिक्षा अधिकारी के स्थानांतरण के निर्देश

विद्यालय में पढ़ाई से लेकर मिड-डे मील तक की मिली खामियां, लापरवाही पर डीएम सख्त

  • बहराइच में डीएम ने जनता लघु माध्यमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, खण्ड शिक्षा अधिकारी के स्थानांतरण के निर्देश
  • विद्यालय में पढ़ाई से लेकर मिड-डे मील तक की मिली खामियां, लापरवाही पर डीएम सख्त

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच : यूपी। बहराइच ज़िले में शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई जानने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने 15 मई को अचानक शिवपुर विकासखंड के बरूआ बितनिया स्थित जनता लघु माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की कई व्यवस्थाएं बदहाल मिलीं, जिससे नाराज़ डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को हटाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: बहराइच में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को कंप्यूटर ट्रेनिंग का मौका, आवेदन शुरू

In Bahraich, DM conducted surprise inspection of Janata Small Secondary School, instructions to transfer Block Education Officer
फोटो : क्लास में बच्चों से पूछताछ करती डीएम मोनिका रानी

बहराइच जिले की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बुधवार को विकास खंड शिवपुर के अंतर्गत आने वाले जनता लघु माध्यमिक विद्यालय, बरूआ बितनिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की स्थिति बेहद चिंताजनक पाई गई।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को पठन-पाठन की व्यवस्था असंतोषजनक मिली। बच्चों की पुस्तकें अधूरी, कई की कॉपी जांचे बिना पड़ी थीं। मध्याह्न भोजन (Mid-Day Meal) भी निर्धारित मेन्यू के अनुसार तैयार नहीं हो रहा था। बच्चों को पौष्टिक भोजन देना तो दूर, भोजन की तैयारी तक लापरवाह ढंग से हो रही थी।

डीएम ने पाया कि 8 मई को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण में बोर्ड पर अद्यतन सूचना अंकित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद बोर्ड पर पुराने अधिकारियों की जानकारी ही दर्ज थी, जिसे अब तक सुधारा नहीं गया था।

यह लापरवाही दर्शाती है कि विद्यालय प्रशासन और संबंधित विभाग अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं।

In Bahraich, DM conducted surprise inspection of Janata Small Secondary School, instructions to transfer Block Education Officer
फोटो : स्कूल में निरीक्षण के दौरान मिड डे मील तालिका देखती डीएम मोनिका रानी

इन सारी कमियों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मौके पर ही खंड शिक्षा अधिकारी का तत्काल स्थानांतरण करने का आदेश दे दिया। उन्होंने साफ कहा कि जो अधिकारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई निश्चित होगी।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने अन्य शिक्षकों से भी जानकारी ली और बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई के स्तर को जाना।

यह भी पढ़ें: बहराइच में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को कंप्यूटर ट्रेनिंग का मौका, आवेदन शुरू