नगर पालिका में मचा बवाल: सभासद ने बाबू को पीटा, अध्यक्ष से भी की अभद्रता… देखें Video

भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गरमाया मामला, नगर पालिका कार्यालय बना रणक्षेत्र

  • नगर पालिका में मचा बवाल: सभासद ने बाबू को पीटा, अध्यक्ष से भी की अभद्रता… देखें Video
  • भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गरमाया मामला, नगर पालिका कार्यालय बना रणक्षेत्र

 विजय कुमार पटेल : कानपुर : यूपी। कानपुर देहात के बिल्हौर नगर पालिका में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक सभासद और नगर पालिका बाबू के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया। गुस्साए सभासद ने न सिर्फ बाबू के साथ मारपीट की, बल्कि नगरपालिका अध्यक्ष से भी अभद्र व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें : हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की दोहरी मार: हर तीसरा वयस्क हाइपरटेंशन का शिकार, हर पांचवां शुगर का मरीज

There was a ruckus in the municipality: the councilor beaten Babu, also indecency with the president ... Watch VIDE

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर पालिका कार्यालय में अचानक शोर-शराबा शुरू हो गया और देखते ही देखते जूते-लात चलने लगे। बताया जा रहा है कि यह विवाद लंबे समय से चल रहे कथित भ्रष्टाचार और कार्यप्रणाली को लेकर था। सभासद का आरोप है कि नगर पालिका के कुछ अधिकारियों द्वारा योजनाओं में गड़बड़ी की जा रही है, जिसकी शिकायतें बार-बार की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

घटना के बाद पालिका कर्मियों में रोष फैल गया। कुछ कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। वहीं अध्यक्ष ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि “लोकतंत्र में विरोध का अधिकार है, लेकिन मारपीट और अभद्रता की कोई जगह नहीं हो सकती। मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।”

देखें निकाय की बैठक में मारपीट का Video 👇

प्रशासन ने क्या कहा?

स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक FIR दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए जाने की संभावना है।

बिल्हौर नगर पालिका में पिछले कई महीनों से सभासदों और प्रशासन के बीच तनातनी चल रही है। कई सभासद पालिका के कामकाज को लेकर सवाल उठा चुके हैं, और भ्रष्टाचार के आरोप लगातार लगते रहे हैं।

There was a ruckus in the municipality: the councilor beaten Babu, also indecency with the president ... Watch VIDEगौरतलब हो कि यह घटना न केवल प्रशासनिक तंत्र की विफलता को उजागर करती है, बल्कि लोकतांत्रिक संस्थाओं में संवादहीनता और जवाबदेही की कमी को भी सामने लाती है। अब देखना होगा कि इस विवाद में कानून का डंडा पहले चलता है या कोई समाधान निकलता है।

यह भी पढ़ें : हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की दोहरी मार: हर तीसरा वयस्क हाइपरटेंशन का शिकार, हर पांचवां शुगर का मरीज