मण्डलीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी में भाग लेने अयोध्या रवाना हुए बहराइच के 50 किसान
कृषि तकनीक सीखने हेतु 'सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन' योजना के अंतर्गत भेजा गया कृषकों का दल
- मण्डलीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी में भाग लेने अयोध्या रवाना हुए बहराइच के 50 किसान
- कृषि तकनीक सीखने हेतु ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन’ योजना के अंतर्गत भेजा गया कृषकों का दल
अतुल त्रिपाठी : बहराइच। यूपी क़े बहराइच जिले के 50 किसानों का दल आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज (अयोध्या) में आयोजित मण्डलीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी 2025 में प्रतिभाग करने हेतु रवाना हो गया। यह आयोजन प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होगा। यह भ्रमण संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मंडल, गोंडा के निर्देश पर ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन’ योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़ें : बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर: RCP सिंह हुए जन सुराज पार्टी में शामिल
हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कृषि भवन, बहराइच के मुख्य गेट से जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रिया नंदा ने हरी झंडी दिखाकर किसानों की बस को रवाना किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि श्री विनय कुमार वर्मा ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें भ्रमण के उद्देश्य और लाभ के बारे में जानकारी दी।
तकनीकी ज्ञान से होगी उत्पादकता में वृद्धि
श्री वर्मा ने कहा कि गोष्ठी में प्राप्त कृषि तकनीकी जानकारी किसानों को न सिर्फ जागरूक करेगी, बल्कि जिले में आधुनिक व प्राकृतिक खेती की दिशा में नए रास्ते खोलेगी। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि किसानों द्वारा प्राप्त ज्ञान को जब वे अपने क्षेत्र के अन्य कृषकों के साथ साझा करेंगे, तो इससे उत्पादकता और आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
उन्होंने किसानों से विशेष रूप से नव विकसित प्राकृतिक खेती तकनीकों का अध्ययन करने और उन्हें अपने खेतों में अपनाने का आह्वान किया।

गौरतलब हो कि इस तरह की तकनीकी यात्राएं और गोष्ठियां किसानों के लिए सीखने, समझने और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने का सशक्त माध्यम बन रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि बहराइच के ये 50 कृषक अपनी सीख को जिले भर के अन्य किसानों तक पहुँचाकर एक व्यापक बदलाव का हिस्सा बनेंगे।
यह भी पढ़ें : बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर: RCP सिंह हुए जन सुराज पार्टी में शामिल