ईसानगर में जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष, घर तोड़कर ट्राली में लादा, सुबराती के परिवार पर हमला

खजुहा लौकही मल्लापुर गांव में 30-40 लोगों ने किया हमला, घर तोड़ा, घायल को हालत गंभीर होने पर लखनऊ किया गया रेफर

  • ईसानगर में जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष, घर तोड़कर ट्राली में लादा, सुबराती के परिवार पर हमला
  • खजुहा लौकही मल्लापुर गांव में 30-40 लोगों ने किया हमला, घर तोड़ा, घायल को हालत गंभीर होने पर लखनऊ किया गया रेफर

रिपोर्ट: निर्मल कुमार शुक्ला : खीरी : यूपी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुहा लौकही मल्लापुर में सुबह एक जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अपने ही पैतृक खेत में बसे एक परिवार पर करीब 30 से 40 लोगों ने हमला कर दिया और घर को तोड़कर ट्राली में लाद ले गए। इस हमले में सुबराती और उनके परिवार को गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक इलाज के बाद घायल को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पयागपुर विद्युत उपकेंद्र पर नए फीडर का हुआ उद्घाटन, विधायक सुभाष त्रिपाठी ने किया शुभारंभ… देखें Video

Bloody conflict over ground sharing in Isanagar, broke home and loaded in trolley, attacked Subrati's famil
फोटो : हमले में घायल ग्रामीण

खबर के अनुसार, सुबराती पुत्र असगर अपनी पत्नी हलीमा और बेटे फैयू़नू के साथ दुर्गा माता मंदिर, खजुहा सेंटर के पास अपने पैतृक खेत में मकान बनाकर निवास कर रहे थे। सुबराती का अपने छोटे भाई जाफर से ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। जाफर ने अपने हिस्से की ज़मीन को सियापुर, सीतापुर के निवासी राजू वर्मा और शाकिर अली को मंदिर के उत्तर दिशा की ओर बेच दी थी।

हालांकि विपक्षी दल ने मंदिर की उत्तर दिशा की जगह हसनपुर कटौली रोड की ज़मीन पर कब्जा करना चाहा, जो कि कोर्ट के आदेश के अनुसार सुबराती की थी। जब सुबराती ने इसका विरोध किया, तो बुधवार सुबह करीब 8 बजे राजू वर्मा, शाकिर अली लगभग 30-40 लोगों के साथ ट्राली लेकर मौके पर पहुंचे और सुबराती के बने घर को तोड़ दिया।

Bloody conflict over ground sharing in Isanagar, broke home and loaded in trolley, attacked Subrati's familघर का सामान ट्राली में लादने के दौरान जब सुबराती ने विरोध किया तो उन पर और उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। सुबराती को गंभीर चोटें आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।

मामले की जाँच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पीड़ित परिवार की ओर से लिखित तहरीर दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विपक्षी पक्ष की जानकारी

बताया जा रहा है कि जमीन खरीदने वाले विपक्षी लोग सियापुर जिला सीतापुर के निवासी हैं। वहीं गांव के प्रधान पप्पू वर्मा का नाम भी विपक्षी पक्ष में सामने आया है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद गांव में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : पयागपुर विद्युत उपकेंद्र पर नए फीडर का हुआ उद्घाटन, विधायक सुभाष त्रिपाठी ने किया शुभारंभ… देखें Video