मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा की योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

बहराइच में शिक्षकों को सम्मानित किया गया, 853 शिक्षकों को टैबलेट वितरण, पयागपुर में विद्यालय का शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा की योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

  • बहराइच में शिक्षकों को सम्मानित किया गया, 853 शिक्षकों को टैबलेट वितरण, पयागपुर में विद्यालय का शिलान्यास

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। लोक भवन, लखनऊ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही स्मार्ट क्लास संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : बहराइच में दलित युवक की पिटाई के तीन दिन बाद भी आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित को मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस चुप

Chief Minister Yogi Adityanath laid virtual education and laid the foundation stone of basic education scheme

विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। समारोह में 42 ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। जूनियर हाईस्कूल के 5 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए गए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 853 शिक्षकों को टैबलेट वितरण किया गया है। साथ ही पयागपुर में मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का शिलान्यास और तेजवापुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की स्थापना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को उच्चीकृत किया गया है और मिहींपुरवा व शिवपुर में छात्राओं के लिए अतिरिक्त डॉरमेट्री की व्यवस्था की गई है।

Chief Minister Yogi Adityanath laid virtual education and laid the foundation stone of basic education schemeकार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी मोनिका रानी और मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : बहराइच में दलित युवक की पिटाई के तीन दिन बाद भी आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित को मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस चुप