सीतापुर हादसा: साइकिल सवार की मौके पर मौत, 5 यात्री घायल, 2 घंटे बाद पुलिस पहुंची

इको गाड़ी की टक्कर से सीतापुर में बड़ा हादसा, नैमिष से लौट रहे यात्रियों की गाड़ी पेड़ से टकराई

  • सीतापुर हादसा: साइकिल सवार की मौके पर मौत, 5 यात्री घायल, 2 घंटे बाद पुलिस पहुंची
  • इको गाड़ी की टक्कर से सीतापुर में बड़ा हादसा, नैमिष से लौट रहे यात्रियों की गाड़ी पेड़ से टकराई

रिपोर्ट : निर्मल कुमार शुक्ला : खीरी। सीतापुर ज़िले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां नैमिषारण्य से लौट रही एक इको गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। एक अज्ञात साइकिल सवार के अचानक सामने आ जाने से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : राजकीय आईटीआई बहराइच में 31 मई को आयोजित होगा अप्रेंटिशिप मेला

Sitapur accident: Cyclist dies on the spot, 5 passengers injured, police reached 2 hours later

मामला सीतापुर जिले का है, जहां एक इको गाड़ी नैमिषारण्य (नैमिष) से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही थी। रास्ते में अचानक एक अज्ञात साइकिल सवार सामने आ गया। ड्राइवर गाड़ी को बचा नहीं पाया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ा।

हादसा इतना जबरदस्त था कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने फौरन सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया।

लोगों में नाराजगी, पुलिस पर उठे सवाल

Sitapur accident: Cyclist dies on the spot, 5 passengers injured, police reached 2 hours laterहादसे के करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे लोगों में गुस्सा देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर आती तो स्थिति बेहतर संभाली जा सकती थी। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें : राजकीय आईटीआई बहराइच में 31 मई को आयोजित होगा अप्रेंटिशिप मेला