सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम-एसपी की बड़ी सख्ती, ओवरस्पीडिंग और अतिक्रमण पर विशेष अभियान के निर्देश

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दो टूक कहा - अवैध कट दोबारा खुले तो होगी सख्त कार्रवाई

  • सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम-एसपी की बड़ी सख्ती, ओवरस्पीडिंग और अतिक्रमण पर विशेष अभियान के निर्देश
  • डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दो टूक कहा – अवैध कट दोबारा खुले तो होगी सख्त कार्रवाई

रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने की। बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण एवं संबंधित विभागीय अधिकारी भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : क्या जल जीवन मिशन बना भ्रष्टाचार का पर्याय? सीतापुर में करोड़ों की टंकी भरभराकर गिरी… देखें Video

ओवरस्पीडिंग और अतिक्रमण पर विशेष अभियान चलेगा

DM-SP's strictness, overspeeding and special campaign on encroachment for road safety
फोटो : बैठक की अध्यक्षता करती जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व मौजूद अन्य अधिकारी

डीएम ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क पर सीटबेल्ट और हेलमेट का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान और अभियान लगातार चलाए जाएं। ओवर स्पीडिंग को रोकने के लिए नियमित मॉनिटरिंग के आदेश भी दिए गए। स्कूली वाहनों की सुरक्षा मानकों की जांच करने पर भी जोर दिया गया।

अवैध कट दोबारा खुले तो होगी कार्रवाई

हाईवे पर पूर्व में बंद किए गए अवैध कट को यदि किसी ने दोबारा खोला, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अवैध कट को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा सील किया जाएगा।

घटनाओं का विश्लेषण और ब्लाइंड स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश

डीएम ने जनपद में हुई दुर्घटनाओं का विश्लेषण प्रस्तुत करने और वनरेबल लोकेशन को चिन्हित कर सौ मीटर पहले चेतावनी साइनेज लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में सड़क मरम्मत, गड्ढामुक्त अभियान, जर्जर सेतु की मरम्मत, और रोड साइड सुधार जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

स्कूली वाहन और चीनी मिलों पर भी प्रशासन की पैनी नजर

बैठक में स्कूली वाहनों को केवल मानक अनुरूप संचालित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा विभिन्न चीनी मिलों के पास वाहन प्रबंधन व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।

गुड समेरिटन लॉ’ के प्रचार पर विशेष जोर

DM-SP's strictness, overspeeding and special campaign on encroachment for road safetyबैठक में आम जनता को गुड समेरिटन कानून (दुर्घटनाग्रस्त की मदद करने वाले को कानूनी सुरक्षा) की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना पर भी चर्चा की गई।

इस मौके पर सीडीओ अभिषेक कुमार, एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी, ईई पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार यादव, एआरएम रोडवेज लखीमपुर/गोला, डीआईओएस, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : क्या जल जीवन मिशन बना भ्रष्टाचार का पर्याय? सीतापुर में करोड़ों की टंकी भरभराकर गिरी… देखें Video