- प्रधानमंत्री मोदी को व्हाट्सएप से मिली जान से मारने की धमकी, सुल्तानगंज से युवक गिरफ्तार… देखें Video
- फिंगरप्रिंट और तकनीकी जांच के आधार पर हुई गिरफ्तारी, धमकी वाला मैसेज मोबाइल में मिला
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी व्हाट्सएप के जरिए वीपीएन नंबर से दी गई। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद धमकी देने वाले युवक को सुल्तानगंज से गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : मुंगेर में बालू के नीचे मिला अपहृत हम पार्टी प्रखंड अध्यक्ष का शव, इलाके में फैली सनसनी
धमकी और जांच का पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। इसी दौरान बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली कि सुल्तानगंज निवासी किसी व्यक्ति ने पीएम को व्हाट्सएप पर धमकी भेजी है। ये संदेश वीपीएन के जरिए भेजा गया था जिससे लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल था। इस खबर से पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया।
जांच में सामने आया कि धमकी सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत निवासी समीर कुमार रंजन (उम्र 35 वर्ष) ने दी थी। उसे देर रात पुलिस टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।
क्या हुआ जांच में
- धमकी की सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी सदर चंद्रभूषण के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
- पहले सुल्तानगंज के मंटू चौधरी (उम्र 71 वर्ष) को हिरासत में लिया गया क्योंकि धमकी उनके नंबर से जुड़ी पाई गई थी।
- पूछताछ में मंटू ने बताया कि वे स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते और उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अपने भतीजे समीर कुमार रंजन पर शक जताया।
- तकनीकी जांच में असली ईएमआई नंबर और मोबाइल की फिंगरप्रिंट पहचान से पुष्टि हुई कि मैसेज समीर के मोबाइल से भेजा गया था।
साक्ष्य क्या मिले?
- पुलिस ने समीर कुमार रंजन के पास से मोबाइल फोन बरामद किया।
- मोबाइल फिंगरप्रिंट लॉक से खुला, और उसी में धमकी भरा मैसेज मिला।
- अब समीर से विस्तृत पूछताछ की जा रही है कि उसने धमकी क्यों और किस उद्देश्य से दी।
अधिकारियों का बयान
डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया: “तकनीकी जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर समीर कुमार रंजन की गिरफ्तारी हुई है। वह अपराध कबूल करता दिख रहा है, लेकिन पूछताछ जारी है। सुरक्षा एजेंसियों को पूरी जानकारी दे दी गई है।”
कानूनी कार्रवाई
आरोपी पर आईटी एक्ट, धमकी देने, और राष्ट्र प्रमुख के खिलाफ आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियां भी पूछताछ में शामिल हो सकती हैं।
सुरक्षा एजेंसियों के लिए अलर्ट
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान इस तरह की धमकी गंभीर सुरक्षा चूक मानी जा सकती है। अब पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और संदिग्ध सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मुंगेर में बालू के नीचे मिला अपहृत हम पार्टी प्रखंड अध्यक्ष का शव, इलाके में फैली सनसनी