बहराइच-गोंडा मार्ग पर बाइक-कार की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा घायल

इंदिरापुर के पास भीषण सड़क हादसा, मृतक की पहचान गोंडा निवासी पंकज पाठक के रूप में हुई, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम

  • बहराइच-गोंडा मार्ग पर बाइक-कार की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा घायल
  • इंदिरापुर के पास भीषण सड़क हादसा, मृतक की पहचान गोंडा निवासी पंकज पाठक के रूप में हुई, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम

रिपोर्ट : महेश अग्रवाल : पयागपुर : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच-गोंडा मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। ग्राम इंदिरापुर के पास सोमवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 35 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें : सगे भाई ने बुजुर्ग को घर से खींचकर पीटा, सिर फोड़ा, हाथ तोड़ा – मायागंज रेफर

जानिए घटना कैसे हुई

Youth dies in a bike-car collision on Bahraich-Gonda road, another injured
फोटो : दुर्घटनाग्रस्त कार

बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर गोंडा से बहराइच की ओर जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार युवक 35 वर्षीय पंकज पाठक, निवासी जानकी नगर, छेदी पुरवा, गोंडा, की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथी को भी गंभीर चोटें आई हैं।

घायल का इलाज जारी

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को तुरंत पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, सवार सुरक्षित

Youth dies in a bike-car collision on Bahraich-Gonda road, another injuredहादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई है। ये किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर दुर्घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और टक्कर मारने वाली कार की भी पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सगे भाई ने बुजुर्ग को घर से खींचकर पीटा, सिर फोड़ा, हाथ तोड़ा – मायागंज रेफर