- प्रेम में धोखा या बेबसी? बड़ी धनकर में 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, मौके पर हुई मौत
- सबौर थाना क्षेत्र की घटना, प्रेम प्रसंग को बताया गया कारण
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी धनकर गांव में प्रेम प्रसंग में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या कर लेने की हृदयविदारक घटना सामने आई है। युवक ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
मृतक की पहचान
प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह?
स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, सागर किसी प्रेम संबंध में था। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि युवक को प्यार में संभवतः धोखा मिला, जिससे आहत होकर उसने यह कठोर कदम उठाया।
हालांकि मृतक के पिता संतोष मंडल ने इस विषय पर बयान देने से परहेज किया और प्रेम प्रसंग की बात को टालते नजर आए।
पुलिस की कार्यवाही
सबौर थाना अध्यक्ष सुबेदार पासवान ने पुष्टि की है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जेएलएनसीएच मायागंज भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
- संतोष मंडल (मृतक के पिता): “हम कुछ नहीं कह सकते, जो हुआ वह बहुत दुखद है…”
- दशरथ यादव (मकान मालिक): “लड़का शांत स्वभाव का था, किसी से कोई झगड़ा नहीं… अचानक ये सब हो जाएगा, कोई सोच नहीं सकता।”