प्रेम में धोखा या बेबसी? बड़ी धनकर में 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, मौके पर हुई मौत

सबौर थाना क्षेत्र की घटना, प्रेम प्रसंग को बताया गया कारण

  • प्रेम में धोखा या बेबसी? बड़ी धनकर में 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, मौके पर हुई मौत
  • सबौर थाना क्षेत्र की घटना, प्रेम प्रसंग को बताया गया कारण

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी धनकर गांव में प्रेम प्रसंग में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या कर लेने की हृदयविदारक घटना सामने आई है। युवक ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

यह भी पढ़ें : महसी के लौहपुरुष स्व. पं. बाबूराम बाजपेयी जी की 23वीं पुण्यतिथि पर सैकड़ों विप्रजनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मृतक की पहचान

Cheating or helplessness in love? 19 -year -old youth hanged in Badi Dhankar, died on the spot

मृतक की पहचान सागर कुमार के रूप में हुई है, जो संतोष मंडल का बड़ा बेटा था। संतोष मंडल जीरो माइल चौक पर फल विक्रेता हैं। वहीं सागर आयुष्मान गैस एजेंसी में कार्यरत था।

प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह?

स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, सागर किसी प्रेम संबंध में था। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि युवक को प्यार में संभवतः धोखा मिला, जिससे आहत होकर उसने यह कठोर कदम उठाया।

हालांकि मृतक के पिता संतोष मंडल ने इस विषय पर बयान देने से परहेज किया और प्रेम प्रसंग की बात को टालते नजर आए।

पुलिस की कार्यवाही

सबौर थाना अध्यक्ष सुबेदार पासवान ने पुष्टि की है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जेएलएनसीएच मायागंज भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Cheating or helplessness in love? 19 -year -old youth hanged in Badi Dhankar, died on the spot

  • संतोष मंडल (मृतक के पिता): “हम कुछ नहीं कह सकते, जो हुआ वह बहुत दुखद है…”
  • दशरथ यादव (मकान मालिक): “लड़का शांत स्वभाव का था, किसी से कोई झगड़ा नहीं… अचानक ये सब हो जाएगा, कोई सोच नहीं सकता।”

यह भी पढ़ें : महसी के लौहपुरुष स्व. पं. बाबूराम बाजपेयी जी की 23वीं पुण्यतिथि पर सैकड़ों विप्रजनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि