लोक शिखर सम्मान से सम्मानित हुए बिहार के मधुरेंद्र कुमार, कला जगत में हर्ष की लहर
दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन ने कला के क्षेत्र में अमूल्य योगदान हेतु किया सम्मानित
- लोक शिखर सम्मान से सम्मानित हुए बिहार के मधुरेंद्र कुमार, कला जगत में हर्ष की लहर
- दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन ने कला के क्षेत्र में अमूल्य योगदान हेतु किया सम्मानित
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा गंगा दशहरा के अवसर पर आयोजित समारोह में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को लोक शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम भागलपुर के नाथनगर स्थित कर्णगढ़ परिसर में मनोकामना मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुआ।
मधुरेंद्र पूर्व में दानवीर कर्ण, भगवान शिव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैंड आर्ट कृतियों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भागलपुर में कई अवसरों पर बालू की कलाकृतियों के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश दिए हैं।
फाउंडेशन द्वारा यह भी घोषणा की गई कि कर्णगढ़ में दानवीर कर्ण की 35 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। समारोह में फाउंडेशन अध्यक्ष सुमन कुमार सुधांशु उर्फ पप्पू मंडल, सचिव प्रमोद सिन्हा, डॉ. रतन मंडल, डॉ. सुधीर मंडल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।