185वीं जयंती पर मनाया गया बलिदानी चहलारी नरेश बलभद्र सिंह का स्मृति दिवस

हुजूरपुर में आयोजित शहीद नमन सभा में नेताओं ने किया वीर सपूत को नमन

  • 185वीं जयंती पर मनाया गया बलिदानी चहलारी नरेश बलभद्र सिंह का स्मृति दिवस
  • हुजूरपुर में आयोजित शहीद नमन सभा में नेताओं ने किया वीर सपूत को नमन

रिपोर्ट : अशोक सोनी : कैसरगंज : बहराइच। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनापति और अवध क्षेत्र के वीर योद्धा चहलारी नरेश महाराजा बलभद्र सिंह की 185वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हुजूरपुर की ओर से एक शहीद नमन सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश कुमार सिंह एडवोकेट रहे।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर: गूगल मैप ने किया गुमराह, तेज रफ्तार कार अधूरे फ्लाईओवर पर लटकी

Balidani Chalari King Balabhadra Singh's Memorial Day celebrated on 185th birth anniversary

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह और पूर्व बैंक अधिकारी हेमराज सिंह ने भाग लिया। उन्होंने महाराजा बलभद्र सिंह के वीरतापूर्ण बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने बताया कि बलभद्र सिंह का जन्म 10 जून 1840 को ग्राम मुरौव्वा, जनपद बहराइच में हुआ था। वे राजा श्री पाल सिंह के पुत्र थे और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा।

कटे सिर से भी लड़े अंग्रेजों से युद्ध

वक्ताओं ने उनके साहसिक जीवन का उल्लेख करते हुए बताया कि महाराजा बलभद्र सिंह युद्ध के मैदान में उस समय तक अंग्रेजों से लोहा लेते रहे जब तक उनका शीश धड़ से अलग नहीं हो गया। यह वीरता और त्याग उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों की श्रेणी में ला खड़ा करता है।

सामूहिक श्रद्धांजलि और लंगर वितरण

सभा की अध्यक्षता करते हुए स्वदेश कुमार सिंह ने कहा कि चहलारी नरेश न सिर्फ रैकवार क्षत्रियों के गौरव थे, बल्कि वे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। उन्होंने बताया कि महज 18 वर्ष की आयु में बलभद्र सिंह ने अंग्रेजों से युद्ध करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

इस अवसर पर लंगर एवं फल वितरण का आयोजन भी किया गया, जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों को प्रसाद वितरित कर बलिदानी को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में सौरभ सिंह, भानु प्रताप सिंह, राम गोपाल यादव, अभय सिंह, मगन बहादुर सिंह, नसीम इदरीसी, जोखू यादव, लक्ष्मण सिंह, हनुमान सिंह, विजय भान सिंह, राजू चौहान, लोकेन्द्र सिंह, प्रताप नारायण पाठक, दुर्गेश सिंह सहित अनेक स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने महाराजा बलभद्र सिंह की स्मृति में अपने-अपने विचार व्यक्त किए और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर: गूगल मैप ने किया गुमराह, तेज रफ्तार कार अधूरे फ्लाईओवर पर लटकी