03 मासूम बच्चों की खन्ती में डूबकर दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
एसडीएम-पयागपुर व तहसीलदार ने पहुंचकर दी सांत्वना, आर्थिक सहायता की प्रक्रिया शुरू
- 03 मासूम बच्चों की खन्ती में डूबकर दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
- एसडीएम-पयागपुर व तहसीलदार ने पहुंचकर दी सांत्वना, आर्थिक सहायता की प्रक्रिया शुरू
अभिषेक शुक्ला : बहराइच। बहराइच जिले के पयागपुर तहसील क्षेत्र में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पानी से भरे एक खन्ती (गड्ढे) में डूबकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा ग्राम सुजान डीह दा० बरा निजाम में उस समय हुआ, जब तीनों बच्चे दोपहर करीब 12:30 बजे गांव के समीप नहर पटरी के किनारे खेल रहे थे।
मृत बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- जैनुल आबदीन, पुत्र दीन मोहम्मद, उम्र 10 वर्ष
- दस्तगीर, पुत्र सलमान, उम्र 09 वर्ष
- मोहम्मद आलम, पुत्र सलमान, उम्र 07 वर्ष
प्रशासन मौके पर पहुंचा, सहायता का भरोसा
घटना की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी पयागपुर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि यह घटना दैवीय आपदा की श्रेणी में आती है और शासन के नियमानुसार पीड़ित परिवारों को अहैतुक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
गांव में पसरा मातम
तीन बच्चों की एक साथ मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांववासी गहरे दुःख में डूबे हुए हैं। प्रशासन ने गड्ढे जैसे खतरनाक स्थलों की घेराबंदी कराने और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है।