जानकीनगर व जालिमनगर में घाघरा कटान का निरीक्षण, डीएम-सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश

कटान प्रभावितों के लिए राहत व्यवस्था तेज, गाइड बांध की मरम्मत को प्राथमिकता पर कार्य, जानकीनगर: कटान प्रभावित परिवारों से मिले डीएम-एसपी, राहत व्यवस्था के निर्देश

  • जानकीनगर व जालिमनगर में घाघरा कटान का निरीक्षण, डीएम-सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश
  • कटान प्रभावितों के लिए राहत व्यवस्था तेज, गाइड बांध की मरम्मत को प्राथमिकता पर कार्य, जानकीनगर: कटान प्रभावित परिवारों से मिले डीएम-एसपी, राहत व्यवस्था के निर्देश

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी /शक्ति सिंह : बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने सोमवार को तहसील महसी अंतर्गत कटान प्रभावित ग्राम जानकीनगर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरयू ड्रेनेज खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता जे.पी. वर्मा ने बताया कि घाघरा नदी द्वारा लगभग 1 किलोमीटर क्षेत्र में तीव्र कटान हो रही है।

यह भी पढ़ें : बहराइच में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

Inspection of Ghaghra Katan in Janakinagar and Jalimnagar, senior officials including DM-secretary gave strict instruction

डीएम ने निर्देश दिए कि कटानरोधी कार्य युद्धस्तर पर किया जाए और टीमें बढ़ाकर इसे शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने तहसीलदार विकास कुमार व खंड विकास अधिकारी हेमंत यादव को कटान प्रभावित परिवारों के लिए आवास, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने प्रभावित परिवारों से भेंट की, बच्चों को फल वितरित किए और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

जालिमनगर: गाइड बांध के गहराते संकट पर सचिव, प्रमुख अभियंता और डीएम की गंभीर चिंता

Inspection of Ghaghra Katan in Janakinagar and Jalimnagar, senior officials including DM-secretary gave strict instructionलोक निर्माण विभाग के सचिव प्रकाश बिंदु, प्रमुख अभियंता (विकास) ए.के. द्विवेदी, मुख्य अभियंता देवीपाटन मंडल अखिलेश दिवाकर, मुख्य अभियंता राष्ट्रीय मार्ग ए.के. जैन, जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसपी रामनयन सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने एनएच-730 के किमी 190 (जालिमनगर) पर स्थित घाघरा नदी सेतु के गाइड बांध की हो रही गंभीर कटान का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में पाया गया कि वर्तमान में लगभग 250 मीटर लंबाई में कटान हो रही है, और स्काउरिंग डेप्थ 13 मीटर तक पहुँच चुकी है। इससे अप्रन की लांचिंग भी हो रही है। अधिकारियों ने मौके पर सिंचाई विभाग को तुरंत आगणन तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।

प्रमुख अभियंता ए.के. द्विवेदी ने कहा कि स्थिति गंभीर है, और अगर समय रहते कार्य न हुआ तो भविष्य में विषम परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए 2 जुलाई तक आगणन शासन को भेजने और प्राथमिकता पर स्वीकृति दिलाने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में हुई चर्चा

Inspection of Ghaghra Katan in Janakinagar and Jalimnagar, senior officials including DM-secretary gave strict instructionइससे पूर्व आयुक्त देवीपाटन मंडल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता शामिल हुए। बैठक में जालिमनगर के गाइड बांध की कटान रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : बहराइच में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया