जरवल में करंट से चार भैंसों की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश
रेवलिया गांव में 11 हजार वोल्ट लाइन से जमीन में उतरा करंट, मवेशीपालक बाल-बाल बचा, SDO ने जांच व मुआवजे का दिया आश्वासन
- जरवल में करंट से चार भैंसों की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश
- रेवलिया गांव में 11 हजार वोल्ट लाइन से जमीन में उतरा करंट, मवेशीपालक बाल-बाल बचा, SDO ने जांच व मुआवजे का दिया आश्वासन
रिपोर्ट : अशोक सोनी : केसरगंज : बहराइच। विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। जरवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत रेवलिया, गांव पश्चिम पुरवा में 11,000 वोल्ट की लाइन से जमीन में करंट उतरने से चार भैंसों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में मवेशीपालक कामता प्रसाद यादव भी बाल-बाल बचे।
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम के चक्कर में घर छोड़ भागे दो बच्चे, बंगाल से बरामद
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि विभाग समय रहते लाइन की मरम्मत करता तो हादसा टल सकता था। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन विभाग की नींद नहीं टूटती।
एसडीओ कैसरगंज ने कहा कि लीकेज के कारण जमीन में करंट उतर गया, जिससे भैंसों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराकर मवेशी मालिक को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
गांव के लोग विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो शासन-प्रशासन से सीधी शिकायत की जाएगी।
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम के चक्कर में घर छोड़ भागे दो बच्चे, बंगाल से बरामद