सिवान के सिसई में सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आया मोटरसाइकिल सवार, 20 मिनट तक नहीं पहुंची पुलिस
मिडिल स्कूल सिसई के सामने हुआ हादसा, गोरियाकोठी थाना को सूचना देने के बाद भी नहीं दिखी तत्परता
- सिवान के सिसई में सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आया मोटरसाइकिल सवार, 20 मिनट तक नहीं पहुंची पुलिस
- मिडिल स्कूल सिसई के सामने हुआ हादसा, गोरियाकोठी थाना को सूचना देने के बाद भी नहीं दिखी तत्परता
रिपोर्ट : अक्षय लाल यादव : सिवान : बिहार। सिवान जिले के सिसई मिडल स्कूल के सामने बुधवार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना काफी भयावह थी, और स्थानीय लोगों ने तुरंत गोरियाकोठी थाना को सूचना दी।
यह भी पढ़ें : बबिता पाण्डेय बनीं महिला प्रकोष्ठ परशुराम सेना बहराइच की जिलाध्यक्ष
“नमस्ते राम” की टीम मौके पर सबसे पहले पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से हालात का जायज़ा लिया। समाचार टीम की सक्रियता से प्रशासन पर दबाव बना और कुछ देर बाद पुलिस पहुंची।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से भारी वाहनों की आवाजाही स्कूल के पास होती है, वहां कोई ट्रैफिक व्यवस्था या सुरक्षा इंतजाम नहीं है। स्कूल के सामने कोई स्पीड ब्रेकर या चेतावनी बोर्ड भी नहीं है, जिससे बच्चों और राहगीरों की जान हर दिन खतरे में रहती है।
ग्रामीणों की मांग
- स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर लगाया जाए।
- ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
- हादसों के बाद पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा जाए।
यह भी पढ़ें : बबिता पाण्डेय बनीं महिला प्रकोष्ठ परशुराम सेना बहराइच की जिलाध्यक्ष