डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने लिया स्कूलों का औचक जायजा, बच्चों से सुनी पढ़ाई, लापरवाहों को लगाई फटकार
तीन ब्लॉकों के परिषदीय स्कूलों में पहाड़े, मिड-डे मील और सफाई की जांच; टॉफी बांटी और सहजन पौधे वितरित किए
- डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने लिया स्कूलों का औचक जायजा, बच्चों से सुनी पढ़ाई, लापरवाहों को लगाई फटकार
- तीन ब्लॉकों के परिषदीय स्कूलों में पहाड़े, मिड-डे मील और सफाई की जांच; टॉफी बांटी और सहजन पौधे वितरित किए
रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल शनिवार को एक बार फिर सख्त अफसर और संवेदनशील शिक्षक दोनों भूमिकाओं में नजर आईं। उन्होंने ब्लॉक नकहा, ईसानगर और धौरहरा के तीन प्राथमिक व संविलियन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
लोनियनपुरवा विद्यालय (ब्लॉक नकहा): डीएम ने बच्चों से किताबें पढ़वाईं और मिड-डे मील में बनी दाल की गुणवत्ता जांची। नल में पानी नहीं मिलने पर ग्राम प्रधान को फटकार लगाई गई। आंगनबाड़ी केंद्र में खेल सामग्री का उपयोग न होने पर कार्यकत्री से जवाब-तलब के निर्देश दिए।
संविलियन विद्यालय ऐरा (ब्लॉक ईसानगर): यहां बच्चों से 4 और 7 के पहाड़े सुने और सही जवाब पर टॉफी बांटी गई। बैडमिंटन कोर्ट निर्माण की गुणवत्ता खराब मिलने पर दोबारा निर्माण कराने के आदेश दिए गए। जर्जर शौचालय की स्थिति पर भी नाराज़गी जताई गई।
संविलियन विद्यालय महादेव (ब्लॉक धौरहरा): यहां डीएम ने अधिकारियों के साथ मिलकर औषधीय, फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया। दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और सैम श्रेणी के बच्चों को पोषण पोटली दी गई। स्वयं सहायता समूह की 50 महिलाओं को सहजन पौधे वितरित किए गए।
डीएम ने कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पोषण और स्वच्छता में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय-समय पर निरीक्षण होते रहेंगे और सुधार सुनिश्चित किया जाएगा।
निरीक्षण में डीसी मनरेगा सुशांत सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीओ भारत प्रसाद, एडीपीआरओ समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।