कैसरगंज में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस, पुलिस रही सतर्क

फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर से निकला जुलूस, वजीरगंज कर्बला मैदान में हुआ सम्पन्न, ड्रोन कैमरे से निगरानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल

  • कैसरगंज में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस, पुलिस रही सतर्क
  • फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर से निकला जुलूस, वजीरगंज कर्बला मैदान में हुआ सम्पन्न, ड्रोन कैमरे से निगरानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल

रिपोर्ट : अशोक सोनी : कैसरगंज : बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर से निकला मोहर्रम का जुलूस रविवार को वजीरगंज स्थित कर्बला मैदान में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी मिथलेश कुमार रॉय अपने पुलिस बल के साथ हर संवेदनशील स्थान पर मुस्तैद नजर आए।

यह भी पढ़ें : भागलपुर जेल से रिहा हुए मोकामा गोलीकांड के आरोपी सोनू उर्फ महात्मा, जेल प्रशासन पर सौतेले व्यवहार का आरोप

Moharram procession concluded peacefully in Kaiserganj, police was cautious

जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल अलर्ट मोड पर रहा। ड्रोन कैमरे की मदद से क्षेत्र में सतत निगरानी रखी गई।

पुलिस प्रशासन की सख्त चेतावनी

Moharram procession concluded peacefully in Kaiserganj, police was cautiousमोहर्रम पूर्व निर्धारित शासन-प्रशासन के निर्देशों के अंतर्गत निकाला गया। क्षेत्राधिकारी रवि खोखर और थाना प्रभारी मिथलेश रॉय ने पहले ही सभी गांवों और धर्मावलंबियों को आगाह कर दिया था कि “यदि किसी ने माहौल खराब करने या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

गांव-गांव से शांतिपूर्वक पहुंची ताजिया

लालपुर, जलालपुर, सौगाना और अन्य गांवों से आईं ग्राम पंचायतों की ताजिया निर्धारित कर्बलाओं में पहुंचीं और विधिपूर्वक दफन की गईं। ताजिया दफन के दौरान कहीं से कोई तनाव की सूचना नहीं मिली।

पुलिस बल रहा पूरी तरह अलर्ट

Moharram procession concluded peacefully in Kaiserganj, police was cautiousताजिया दफन प्रक्रिया के दौरान फखरपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। हर क्षेत्र में संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस तैनाती की गई थी और सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।

यह भी पढ़ें : भागलपुर जेल से रिहा हुए मोकामा गोलीकांड के आरोपी सोनू उर्फ महात्मा, जेल प्रशासन पर सौतेले व्यवहार का आरोप