- भागलपुर में बेकाबू ट्रक ने 70 वर्षीय वृद्ध को रौंदा, RJD विधायक पुत्र असजद सिद्दीकी ने बढ़ाया मदद का हाथ
- घटनास्थल पर पहुंचे विधायक पुत्र असजद सिद्दीकी ने निभाई मानवता की मिसाल, पुलिस से पहले पहुंचे और खुद घायल को अस्पताल भेजा, ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में बांका की ओर से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने एक 70 वर्षीय वृद्ध को NH-31 पर टूटा पुल के पास कुचल दिया। हादसे में वृद्ध के पैर की हड्डी टूट गई और एक अंगुली कटकर अलग हो गई।
घायल वृद्ध की पहचान भयगांव निवासी सखीचंद दास (उम्र – 70 वर्ष) के रूप में हुई है, वह किसी कार्य से सड़क पार कर रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।
RJD विधायक पुत्र असजद सिद्दीकी ने दिखाई तत्परता
हादसे की जानकारी मिलते ही नाथनगर विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी के पुत्र असजद सिद्दीकी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायल वृद्ध को उठाया।
उन्होंने स्वयं पुलिस को सूचना दी और जब तक एम्बुलेंस पहुंची नहीं, तब तक उन्होंने पुलिस वाहन में घायल को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। साथ ही, उन्होंने वृद्ध के परिजनों को सूचना देकर हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।