कर्बला मेले में छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों की पिटाई, दो भाई गंभीर रूप से घायल

कैसरगंज थाना क्षेत्र के पबना गांव में ताजिया दफनाने के दौरान महिलाओं से की गई अश्लील हरकत

  • कर्बला मेले में छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों की पिटाई, दो भाई गंभीर रूप से घायल
  • कैसरगंज थाना क्षेत्र के पबना गांव में ताजिया दफनाने के दौरान महिलाओं से की गई अश्लील हरकत

रिपोर्ट : अशोक सोनी : कैसरगंज : बहराइच। “माहौल को खराब करने की कोशिश नाकाम, लेकिन दो निर्दोष युवक शिकार हो गए शरारती तत्वों की हैवानियत का। कर्बला के पवित्र स्थल पर छेड़खानी और फिर मारपीट की घटना से कैसरगंज का माहौल तनावपूर्ण।”

यह भी पढ़ें : बाल श्रमिकों को शिक्षा से जोड़ रही योगी सरकार, “नया सवेरा” और “विद्या योजना” से मिल रहा सुनहरा भविष्य

Youth beaten up for opposing molestation at Karbala fair, two brothers seriously injured

नगर पंचायत कैसरगंज के अंतर्गत पबना गांव में स्थित कर्बला पर सोमवार शाम करीब 6:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब ताजिया दफनाने के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने मेला देखने आई लड़कियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी।

लड़कियों और उनके भाई ने जब इसका विरोध किया, तो मनचलों ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ितों पर हमला बोल दिया। इस हमले में मोहम्मद समद और उनका छोटा भाई मोहम्मद असद गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने संभाली स्थिति, सीओ रवि खोखर ने दिए कड़े निर्देश

घटना की सूचना मिलते ही थाना कैसरगंज की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। थोड़ी देर बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) रवि खोखर भी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

उधर पीड़ित समद खान का कहना है कि “मेरी बहन के साथ गलत हरकत की गई, मैंने विरोध किया तो मुझ पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। मेरे छोटे भाई को भी बुरी तरह पीटा गया। हम चाहते हैं कि पुलिस सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में किसी बहन-बेटी के साथ ऐसा न हो।”

परिजनों की मांग – हो सख्त कार्रवाई

Youth beaten up for opposing molestation at Karbala fair, two brothers seriously injuredघायल युवकों के परिजनों ने पुलिस से कड़ी धाराओं में FIR दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सख्ती नहीं दिखाएगी तो शरारती तत्व समाज में इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : बाल श्रमिकों को शिक्षा से जोड़ रही योगी सरकार, “नया सवेरा” और “विद्या योजना” से मिल रहा सुनहरा भविष्य