बिहार युवा आयोग को मंज़ूरी मिलने पर लोजपा (रामविलास) ने भागलपुर में किया स्वागत, बताया युवाओं की जीत

चिराग पासवान की पहल पर बना आयोग, युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ

  • बिहार युवा आयोग को मंज़ूरी मिलने पर लोजपा (रामविलास) ने भागलपुर में किया स्वागत, बताया युवाओं की जीत
  • चिराग पासवान की पहल पर बना आयोग, युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। बिहार सरकार द्वारा ‘बिहार युवा आयोग’ के गठन को मंत्रिपरिषद की बैठक में मंज़ूरी दिए जाने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इसे राज्य के युवाओं की ऐतिहासिक जीत बताया। इसी को लेकर पार्टी की भागलपुर इकाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फैसले का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : 81.81 लाख पेड़ों से हरियाली का नया कीर्तिमान: बहराइच ने लक्ष्य पार किया

LJP (Ram Vilas) welcomed in Bhagalpur on getting the approval of Bihar Youth Commission, told the youth's victor

प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोजपा (रामविलास) के ज़िला अध्यक्ष सुबोध रमन ने कहा कि यह आयोग चिराग पासवान की पहल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन से बना है। उन्होंने कहा कि यह आयोग राज्य के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, कौशल और अधिकारों पर सीधा काम करेगा और युवाओं की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाएगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुशवाह ने कहा कि चिराग पासवान ने सिर्फ वादा नहीं किया, बल्कि युवा नीति को ज़मीन पर उतारकर दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि अब युवाओं की समस्याओं पर सरकार स्तर पर सुनवाई होगी और समाधान भी निकलेगा।

युवा ज़िला अध्यक्ष मनीष यादव ने इस फैसले को युवाओं के हक़ की मंज़ूरी बताया। उन्होंने कहा कि अब हर युवा को यह महसूस होगा कि सरकार उनकी बात सुन रही है।

LJP (Ram Vilas) welcomed in Bhagalpur on getting the approval of Bihar Youth Commission, told the youth's victorप्रेस कॉन्फ्रेंस में सुबोध रमन, अमर कुशवाह, संगीता तिवारी, सौरभ तिवारी, मुकेश कुमार, सौरभ सिंह, मनीष यादव, अमित पासवान, अर्णव यादव, रवि शंकर, अभिनव आशीष, जोगेश साह, आशीष और रौशन राजपूत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : 81.81 लाख पेड़ों से हरियाली का नया कीर्तिमान: बहराइच ने लक्ष्य पार किया