वीआईआईटी कॉलेज में छात्रों से अवैध वसूली का आरोप, NSUI ने किया विरोध

छात्रों ने एडीएम प्रशासन से मिलकर कॉलेज डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

  • वीआईआईटी कॉलेज में छात्रों से अवैध वसूली का आरोप, NSUI ने किया विरोध
  • छात्रों ने एडीएम प्रशासन से मिलकर कॉलेज डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

रिपोर्ट : हिमांशु शर्मा : बुलंदशहर। वलीपुरा नहर स्थित वीआईआईटी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर अवैध वसूली और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के शहर अध्यक्ष सचिन वशिष्ठ के नेतृत्व में पीड़ित छात्र-छात्राएं एडीएम प्रशासन से मिले और कॉलेज डायरेक्टर विजय कौशिक सहित अन्य स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें : सरकारी पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे जेड हसन उर्फ जिया भाई

क्या है मामला?

VIIT college alleged illegal recovery from students, NSUI protested

छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में प्रवेश के समय अच्छी फैकल्टी, पढ़ाई और हॉस्टल सुविधा का वादा किया गया था, लेकिन अब वादा खिलाफी की जा रही है।

छात्रों ने कहा कि उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है, और गैरहाजिरी व फेल करने के नाम पर ₹3000 तक अवैध वसूली की जा रही है। विरोध करने पर परीक्षा में न बैठने देने और जानबूझकर फेल करने की धमकियां दी जा रही हैं।

NSUI का बयान

छात्र नेता सचिन वशिष्ठ ने कहा, “वीआईआईटी कॉलेज का डायरेक्टर विजय कौशिक एक शिक्षा माफिया की तरह काम कर रहा है। छात्रों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली कर रहा है। अगर प्रशासन ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की, तो NSUI सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।”

प्रशासन से मिले ये छात्र

VIIT college alleged illegal recovery from students, NSUI protestedएडीएम प्रशासन से मिलने वाले छात्रों में विशाल यादव, शानू, विवेक, शिवम ठाकुर, मोनिस सैफी, अनूप जाटव, राघा, भूमि, हर्षिता शर्मा, नेहा सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे। सभी ने एकजुट होकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

NSUI की मांगें

  • कॉलेज डायरेक्टर विजय कौशिक पर सख्त कार्रवाई हो
  • अवैध वसूली की जांच कर दोषियों को दंड मिले
  • छात्रों को मानसिक उत्पीड़न से मुक्त कराया जाए
  • पढ़ाई व हॉस्टल की वास्तविक स्थिति की जांच हो

यह भी पढ़ें : सरकारी पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे जेड हसन उर्फ जिया भाई