भागलपुर में 11 सूत्री मांगों को लेकर सेल्स प्रमोशन इम्प्लाइज का जोरदार प्रदर्शन, श्रम मंत्री को भेजा गया ज्ञापन
B.S.S.R यूनियन और संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच के आह्वान पर सैकड़ों कर्मियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर केन्द्रीय श्रम मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया ज्ञापन
- भागलपुर में 11 सूत्री मांगों को लेकर सेल्स प्रमोशन इम्प्लाइज का जोरदार प्रदर्शन, श्रम मंत्री को भेजा गया ज्ञापन
- B.S.S.R यूनियन और संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच के आह्वान पर सैकड़ों कर्मियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर केन्द्रीय श्रम मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया ज्ञापन
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। शहर के भगत सिंह चौक पर सोमवार को दवा बिक्री प्रतिनिधियों (सेल्स प्रमोशन इम्प्लाइज) का ज़बरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। यह प्रदर्शन B.S.S.R यूनियन और संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच के आह्वान पर किया गया। प्रदर्शनकारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय आम हड़ताल में भाग लिया।
वहीं देवब्रत लाल (अध्यक्ष) ने कहा “सरकार को चाहिए कि वे इन मांगों पर गंभीरता से विचार करे, नहीं तो हमारा आंदोलन और तेज होगा।”
यह है प्रमुख मांगे
- चार श्रम संहिताओं को रद्द करना
- S.P.E. एक्ट की बहाली
- सरकारी अस्पतालों में दवा प्रतिनिधियों पर से प्रतिबंध हटाना
- जीवनरक्षक और अन्य दवाओं को GST से मुक्त करना
- आवश्यक दवाओं की कीमतों पर नियंत्रण
- दवा कंपनियों के निजीकरण पर रोक लगाना
- न्यूनतम पेंशन ₹9000 और न्यूनतम वेतन ₹26910 घोषित करना
- कार्य समय को 8 घंटे निर्धारित करना और ओवरटाइम लागू करना
- सेल्स को सेवा शर्तों से अलग रखना
- प्रबंधन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से निजी जीवन में दखल पर रोक लगाना
प्रदर्शन का स्वरूप
इस दौरान B.S.S.R के सैकड़ों सदस्य भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए और ज़ोरदार नारेबाज़ी की। सभा को यूनियन अध्यक्ष देवब्रत लाल ने संबोधित किया। इसके अलावा श्रम कार्यालय से समाहरणालय तक विशाल जुलूस भी निकाला गया।
जिलाधिकारी के माध्यम से केन्द्रीय श्रम मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया और श्रम उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर देवब्रत लाल (अध्यक्ष), राजन सिंह (उपाध्यक्ष), शुभजीत सेनगुप्ता (सचिव), अमित रक्षित (सह सचिव), भास्कर सिंह (कोषाध्यक्ष), विनय चंद्रा, सुनील कुमार, राजीव कुमार, शैलेश राय, रनधीर कुमार, हरिलाल, अभिनंदन, शिवेंद्र, कुंदन, सुनील प्रसाद, विनीत, आनंद, सौम्य, देवाशिस, पराशर, दिलखुश, गौतम, विकास, साज्जाद, संजीव आदि मौजूद रहे।