बहराइच में उत्कृष्ट कार्य के लिए 8 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डीएम ने किया सम्मानित

जनसुविधा केंद्रों को मनमानी फीस वसूली पर चेतावनी

  • बहराइच में उत्कृष्ट कार्य के लिए 8 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डीएम ने किया सम्मानित
  •  जनसुविधा केंद्रों को मनमानी फीस वसूली पर चेतावनी

शक्ति सिंह : बहराइच। जिले में संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) की योजनाओं की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पोषण ट्रैकर ऐप के फेस ऑथेंटिकेशन मॉड्यूल के कार्यान्वयन की परियोजनावार समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें : लठबंधन बना बिहार बंद: भागलपुर में मंत्री श्रवण कुमार का महागठबंधन पर तंज, बोले – ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’

✅ 8 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शत-प्रतिशत फेस ऑथेंटिकेशन कार्य पूर्ण

DM honored 8 Anganwadi workers for outstanding work in Bahraich

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र की शकुंतला, हुजूरपुर की सरोज कुमारी, विशेश्वरगंज की संजू, महसी की सीमा खातून, मिहींपुरवा की बबली, पयागपुर की विनोद कुमारी, जरवल की बेबी और तेजवापुर की निरंजनी मौर्य ने अपने-अपने क्षेत्र में ई-केवाईसी एवं चेहरा प्रमाणीकरण (फेस ऑथेंटिकेशन) का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया है।

इन उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए डीएम मोनिका रानी ने सभी 8 कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ई-केवाईसी में बाधा और जनसुविधा केंद्रों पर शिकंजा

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि लाभार्थियों के आधार से मोबाइल नंबर अपडेट न होने के कारण ई-केवाईसी में बाधाएं आ रही हैं। इसके अतिरिक्त शिकायत मिली कि जनसुविधा केंद्रों पर निर्धारित ₹50 से अधिक की वसूली की जा रही है।

इस पर डीएम ने सख्त नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि जो भी जन सुविधा केंद्र संचालक अधिक राशि वसूलेगा, उसकी आईडी तत्काल ब्लॉक की जाएगी। उन्होंने सभी संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक कोई धनराशि न ली जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य और पोषण योजनाओं पर दिए गए दिशा-निर्देश

DM honored 8 Anganwadi workers for outstanding work in Bahraich

  • ई-कवच और पोषण ट्रैकर ऐप में आ रही त्रुटियों को MOIC के साथ समन्वय कर दूर किया जाए
  • अतिकुपोषित (सैम) और स्टंटिंग बच्चों की त्रुटिरहित जानकारी फीड की जाए, ज़रूरत हो तो उन्हें NRC (पोषण पुनर्वास केंद्र) में भर्ती कराया जाए
  • संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान और पूर्ण टीकाकरण अभियान को बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग मिलकर सफल बनाएं
  • ‘संभव अभियान’ का परियोजनावार उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से कराया जाए

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइज़र, जिला समन्वयक और आईसीडीएस से जुड़े सहयोगी पाटनर्स उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : लठबंधन बना बिहार बंद: भागलपुर में मंत्री श्रवण कुमार का महागठबंधन पर तंज, बोले – ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’