सावन की शुरुआत पर बाबा अजगैबीनाथ का जलाभिषेक, 1 लाख कांवरियों ने उठाया जल – पंडा भोला राम ने बताया सेवा का महत्व

श्रद्धा और भक्ति से सराबोर लगभग 1 लाख कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक कर सुल्तानगंज से गंगाजल उठाया

  • सावन की शुरुआत पर बाबा अजगैबीनाथ का जलाभिषेक, 1 लाख कांवरियों ने उठाया जल – पंडा भोला राम ने बताया सेवा का महत्व

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। सावन के पहले पवित्र सोमवार पर बाबा अजगैबीनाथ धाम में जबरदस्त आस्था की लहर देखने को मिली। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर लगभग 1 लाख कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक कर सुल्तानगंज से गंगाजल उठाया, जिसे वे बाबा बैद्यनाथ धाम (बैजू बाबा) पर अर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें : जय बर्फानी बाबा! सावन के पहले दिन महसी से रवाना हुआ 11 श्रद्धालुओं का अमरनाथ यात्रा जत्था

जल, आस्था और सेवा का संगम

On the beginning of Sawan, Baba Ajgabinath's Jalabhishek, 1 lakh Kanwaris picked up water - Panda Bhola Ram told the importance of service

बाबा अजगैबीनाथ मंदिर, जो कि भागलपुर जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, आज कांवरियों से गुलजार रहा। सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर चलने वाले कांवरियों की संख्या एक लाख के करीब रही, जिसमें छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे।

पंडा भोला राम की विशेष सेवा भावना

मुख्य पंडा भोला राम ने बताया कि “सावन का महीना हमारे लिए सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि आजीविका का भी सबसे बड़ा महीना होता है।मेरी सेवा में इस समय 250 से 500 कांवरिया (बम) रह रहे हैं। हम सब एक ही कमरे में रहकर उनकी सेवा, भोजन और व्यवस्था का पूरा ध्यान रखते हैं।”

On the beginning of Sawan, Baba Ajgabinath's Jalabhishek, 1 lakh Kanwaris picked up water - Panda Bhola Ram told the importance of serviceउन्होंने यह भी कहा कि “इस माह में बेटी का मायके आना और बहू का ससुराल जाना वर्जित माना जाता है, क्योंकि पूरा परिवार कांवरिया सेवा में समर्पित रहता है। यह माह 11 महीने की जीविका चलाने का आधार है।”

🔱 बाबा बैद्यनाथ के लिए निकले भक्त

सभी कांवरिए गंगाजल लेकर बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हुए हैं, जहां वे कई सौ किलोमीटर की यात्रा तय कर बाबा बैद्यनाथ (बैजू बाबा) पर जल अर्पित करेंगे। यात्रा के दौरान हर कदम पर “बोल बम! हर हर महादेव!” के नारों से वातावरण गूंज रहा है।

यह भी पढ़ें : जय बर्फानी बाबा! सावन के पहले दिन महसी से रवाना हुआ 11 श्रद्धालुओं का अमरनाथ यात्रा जत्था