- सुंदरवती महिला कॉलेज में एबीवीपी की मेहंदी प्रतियोगिता, छात्राओं ने सीखा आत्मनिर्भरता का पाठ
- सावन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने खुद रचाई मेहंदी, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सावन माह की पारंपरिक भावना को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज की दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया।
छात्रा नेता तानिया ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में संस्कृति और हुनर के साथ आत्मविश्वास भी विकसित करना है। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि भारती ने कहा कि यह प्रतियोगिता ABVP के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों का हिस्सा है, जहां बेटियां अपनी कला से आत्मनिर्भर बनना सीख रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं में आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
तानिया (छात्रा नेता, ABVP) ने कहा “हमारा मकसद यही है कि छात्राएं न केवल शिक्षा में बल्कि पारंपरिक कला और आत्मनिर्भरता में भी आगे रहें।”
वहीं छात्रा प्रदेश कार्यकारिणी, ABVP) सृष्टि भारती ने कहा “एबीवीपी हमेशा छात्राओं को उनके आत्मबल और प्रतिभा के लिए मंच देने का काम करती रही है।”