सुल्तानगंज से बाबाधाम तक गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, आस्था में डूबे लाखों कांवड़िये

मन्नत पूरी होने पर बच्चे को बंहगी में लेकर चले श्रद्धालु, अजगैबीनाथ धाम से देवघर तक बह रही शिवभक्ति की बयार

  • सुल्तानगंज से बाबाधाम तक गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, आस्था में डूबे लाखों कांवड़िये
  • मन्नत पूरी होने पर बच्चे को बंहगी में लेकर चले श्रद्धालु, अजगैबीनाथ धाम से देवघर तक बह रही शिवभक्ति की बयार

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। सावन मास के प्रारंभ के साथ ही भागलपुर के अजगैबीनाथ धाम में आस्था का महाजल उमड़ पड़ा है। उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र जल लेकर लाखों शिवभक्तों ने बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष के साथ देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर कांवड़ यात्रा आरंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर के दुर्गावती हॉस्पिटल में 19 वर्षीय युवती चांदनी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… देखें Video

सुल्तानगंज से बाबाधाम तक का 105 किलोमीटर का यह पवित्र सफर इन शिवभक्तों के लिए केवल दूरी नहीं, बल्कि श्रद्धा की पराकाष्ठा है।

नंगे पांव, सिर पर श्रद्धा, कंधे पर कांवड़

From Sultanganj to Babadham echoed every Har Mahadev, millions of drowned in faith

श्रद्धालु बिहार ही नहीं, बल्कि झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश और यहां तक कि नेपाल से भी पहुंचे हैं। हर जुबां पर “बोल बम” के नारों की गूंज है।

कई श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर अपने बच्चों को बंहगी में बैठाकर यात्रा शुरू की। यह आस्था की वो तस्वीर है जो आंखों को नम और हृदय को भावविभोर कर देती है।

प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे भक्त

कांवड़ियों ने बताया कि इस बार प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवा, टेंट, पेयजल, सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण की बेहतर व्यवस्था की गई है।

कांवड़ यात्रा मार्ग में सीसीटीवी निगरानी, विश्राम स्थल, महिला सुरक्षा के लिए विशेष टीम, और मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। हर पड़ाव पर शिवभक्तों की सुविधा का ध्यान रखा गया है।

श्रद्धालु बोले – बाबा करेंगे सबका कल्याण

From Sultanganj to Babadham echoed every Har Mahadev, millions of drowned in faithएक कांवड़िया ने कहा हम हर साल अजगैबीनाथ धाम से जल लेकर बाबाधाम जाते हैं। इस बार मेरे बेटे की मन्नत पूरी हुई, इसलिए उसे बंहगी में लेकर चल रहा हूं। प्रशासन ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है, बाबा से प्रार्थना है कि सबका कल्याण करें।

सावन के पहले सोमवार को चरम पर पहुंचेगी आस्था

From Sultanganj to Babadham echoed every Har Mahadev, millions of drowned in faith14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। अनुमान है कि इस दिन कांवड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंचेगी। पूरे मार्ग पर शिवभक्तों की भीड़ बढ़ेगी और बाबा बैद्यनाथ का दरबार हरियाली, आस्था और श्रद्धा से भर जाएगा।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर के दुर्गावती हॉस्पिटल में 19 वर्षीय युवती चांदनी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… देखें Video