बहराइच के शिवपुर ब्लॉक में आक्रामक कुत्तों पर चला अभियान: 11 पकड़े गए, 2 का हुआ बधियाकरण

ग्राम पंचायतों में संयुक्त कार्रवाई, ग्रामीणों ने भी दिया सहयोग

  • बहराइच के शिवपुर ब्लॉक में आक्रामक कुत्तों पर चला अभियान: 11 पकड़े गए, 2 का हुआ बधियाकरण
  • ग्राम पंचायतों में संयुक्त कार्रवाई, ग्रामीणों ने भी दिया सहयोग

अमर सिंह बिसेन : बहराइच। बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक में बढ़ती आवारा और आक्रामक कुत्तों की समस्या को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर ग्राम्य विकास, पशुपालन और वन विभाग के संयुक्त अभियान में 11 आक्रामक कुत्तों को पकड़ा गया। इनमें से दो का बधियाकरण कर उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दलित युवक की दर्दनाक मौत: दबंगों से बचने के लिए नदी में कूदा, विधायक विमलेश पासवान ने परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा

संचालित किया गया जागरूकता और कार्रवाई मिशन

Campaign on aggressive dogs in Shivpur block of Bahraich: 11 caught, 2 cast

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय ने बताया कि यह विशेष अभियान ग्राम पंचायत मटेराकलां, सेमरिया, रखौना, बरदहाकलां, लौकिहा, शिवपुर और बेहड़ा में चलाया गया। इसमें संबंधित गांवों के प्रधानों और ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

डॉ. उपाध्याय ने यह भी बताया कि पकड़े गए कुत्तों को मानवीय दृष्टिकोण से वन क्षेत्र में छोड़ा गया ताकि मानव आबादी को खतरा न हो और वन्यजीवों का संतुलन भी बना रहे।

प्रशासन और ग्रामीणों के बीच तालमेल बना उदाहरण

Campaign on aggressive dogs in Shivpur block of Bahraich: 11 caught, 2 castयह अभियान दर्शाता है कि यदि प्रशासन और जनता मिलकर काम करें, तो किसी भी समस्या का हल संभव है। बहराइच के अन्य ब्लॉकों में भी इसी तरह के अभियान चलाए जाने की योजना है।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दलित युवक की दर्दनाक मौत: दबंगों से बचने के लिए नदी में कूदा, विधायक विमलेश पासवान ने परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा