214वें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना, बैतालपुर चीनी मिल को चालू कराने की मांग पर अड़े

संयुक्त महा मोर्चा और संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों का सत्याग्रह आंदोलन, मुख्यमंत्री के वादों को निभाने की मांग

  • 214वें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना, बैतालपुर चीनी मिल को चालू कराने की मांग पर अड़े
  • संयुक्त महा मोर्चा और संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों का सत्याग्रह आंदोलन, मुख्यमंत्री के वादों को निभाने की मांग

रिपोर्ट : शीतल सिंह : देवरिया : उत्तर प्रदेश। बैतालपुर चीनी मिल को पुनः चालू कराने सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति और संयुक्त महा मोर्चा के तत्वाधान में चल रहा धरना आज 214वें दिन भी देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में जारी रहा। किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक मिल नहीं चलेगी, आंदोलन रुकेगा नहीं।

यह पढ़ें : खाद दुकानों पर बड़ी कार्रवाई: एक दुकान सील, एक का लाइसेंस निलंबित, कई को नोटिस

Farmers' strike continued on 214th day, adamant on demand to start Baitalpur sugar mill

धरना सभा को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि,”जब तक बैतालपुर चीनी मिल को चालू नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन इसी तरह सत्याग्रही ढंग से चलता रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार बार चीनी मिल शुरू करने की घोषणा की, लेकिन धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह किसानों के साथ क्रूर मज़ाक है।”

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि अपने किए गए वादों को निभाएं और बैतालपुर चीनी मिल को जल्द चालू करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें, जिससे किसानों को राहत मिले और स्थानीय रोज़गार भी बहाल हो सके।

धरना स्थल पर मौजूद रहे किसान नेता व कार्यकर्ता

Farmers' strike continued on 214th day, adamant on demand to start Baitalpur sugar millधरने में नईम खान, अशोक मालवीय, दीनदयाल शर्मा, आबिद अंसारी, जय राम कुशवाहा, लालचंद कमलेश, सुशील यादव, रामनिवास पासवान, जयप्रकाश यादव, जयप्रकाश गुप्ता, मंजू चौहान, बाल गोविंद, जयप्रकाश सिंह, नथुनी सिंह, वशिष्ठ कुशवाहा, विश्वनाथ विश्वकर्मा, रामचंद्र खरवार, पवहारी कुशवाहा, रामकिशोर चौहान, रंगनाथ मणि, राम इकबाल चौहान, कलेक्टर शर्मा, हरिचरण पासवान समेत कई किसान मौजूद रहे।

किसानों की प्रमुख मांगें 

  • बैतालपुर चीनी मिल को पुनः चालू किया जाए
  • मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जाए
  • क्षेत्रीय किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जाए

यह पढ़ें : खाद दुकानों पर बड़ी कार्रवाई: एक दुकान सील, एक का लाइसेंस निलंबित, कई को नोटिस